मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिहारी पहचान और अस्मिता से जुड़े बिहार दिवस की भव्य शुरुआत की. 22 मार्च को बिहार दिवस के तौर पर जाना जाता है, क्योंकि इसी दिन बिहार एक राज्य बना था. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार दिवस के लिए राज्य के लोगों को शुभकामनाएं भेजी.
पटना में रविवार को बिहार दिवस को तीन दिनों तक धूमधाम से मनाने की शुरुआत हो गई. बिहार गान और बिहारी प्रार्थना के साथ बिहार दिवस की रंगारंग शुरुआत हुई. बिहारी अस्मिता और बिहारी पहचान से जुड़े बिहार दिवस की परिकल्पना, कुछ साल पहले नीतीश कुमार ने की थी, ये दिवस बिहार के साथ-साथ हर उस जगह मनाया जा रहा है, जहां बिहारी लोग रहते हैं.
पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने रविवार को तीन दिनों तक चलने वाले बिहार दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें तीन दिनों तक बिहार की संस्कृति, खान-पान, धरोहर और उन तमाम योजनाओं को दिखाया जाएगा, जो खालिस बिहारी हैं. इसके अलावा तीन दिनों तक पटना में कई जगहों पर रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें राज्य और बाहर के मशहूर कलाकार शिरकत करेंगे.
नीतीश कुमार ने बिहार दिवस पर राज्य में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया और बिहारियों में स्वाभिमान का भाव जगाने की कोशिश की.