scorecardresearch
 

बिहार: पूर्णिया और पूर्वी चंपारण में देखते ही देखते 70 घर जलकर खाक

बिहार के पूर्णिया और पूर्वी चंपारण जिलों में आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में रविवार को 70 घर जलकर खाक हो गए. सरकारी सूत्रों ने बताया कि आग लगने से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, वहीं भारी मात्रा में सामान की क्षति हुई है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

बिहार के पूर्णिया और पूर्वी चंपारण जिलों में आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में रविवार को 70 घर जलकर खाक हो गए. सरकारी सूत्रों ने बताया कि आग लगने से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, वहीं भारी मात्रा में सामान की क्षति हुई है.

जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले सरसी थाना अन्तर्गत बालुटोला गांव में एक घर में खाना बनाने के क्रम में आग लगी. आग चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण लगी, जिसके बाद उसने आसपास के 49 अन्य घरों और एक खलिहान में रखे गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया. बनमखी अनुमंडल पुलिस अधिकरी वीके पासवान ने बताया कि अग्निशमन दस्ता से आग पर काबू पाने प्रयास किया जा रहा है.

दूसरी ओर, पूर्वी चंपारण जिला के शिकारगंज थाना अंतर्गत गोरियां गांव में शनिवार रात एक घर में अचानक आग लग गई. इस आग ने भी आसपास के 19 अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया. शिकारगंज थाना प्रभारी विनय कुमार ने अग्निशमन दस्ता, ग्रामीण और पुलिस प्रशासन की मदद से आग पर काबू पाया. पीड़ित लोगों के बीच अंचलाधिकारी सीताराम दास के नेतृत्व में राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

Advertisement
Advertisement