scorecardresearch
 

बिहार के नवादा में पोलिंग पार्टी पर नक्सली हमला

बिहार के नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में रविवार को एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान कराकर जिला मुख्यालय लौट रहे मतदानकर्मियों के दल पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.

Advertisement
X
BIHAR
BIHAR

बिहार के नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में रविवार को एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान कराकर जिला मुख्यालय लौट रहे मतदानकर्मियों के दल पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.

नवादा जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मतदानकर्मियों का दल दानिया मतदान केंद्र से लौट रहा था, तभी उस पर हमला किया गया. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने जब पोलिंग पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी, तब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जो मुठभेड़ में तब्दील हो गई.

इस बीच बिहार के जिन 6 संसदीय सीटों पर 10 अप्रैल को मतदान हुआ था, उनमें से 5 क्षेत्रों के 33 मतदान केंद्रों पर रविवार को दोबारा मतदान कराया गया जो शांतिपूर्ण रहा. रविवार को लगभग 43 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

गौरतलब है कि मुंगेर जिले में 10 अप्रैल को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट किया था, जिसमें मतदान केंद्र की ओर जा रहे अर्धसैनिक बल के दो जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement
Advertisement