scorecardresearch
 

Bihar: मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत, मचा कोहराम

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले (Bihar Muzaffarpur) में एक भीषण सड़क हादसा (Horrific road accident) हो गया. इससे 3 बाइक सवार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद मृतकों के परिजन में कोहराम मच गया.

Advertisement
X
मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत. (Representative image)
मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तीनों युवक
  • अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से हुआ हादसा

बिहार के मुजफ्फरपुर (Bihar Muzaffarpur) जिले में एक भीषण सड़क हादसे (Horrific road accident) में 3 युवकों की मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद मृतकों के परिजन में कोहराम मच गया.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा करजा थाना क्षेत्र के गनौरा के पास हुआ. यहां 3 युवक बाइक से गुजर रहे थे. उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे युवकों की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. वहीं हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घटनास्थल पर ही तोड़ दिया दम

हादसे के बाद मौके पर पहुंची करजा पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेजे. वहीं मृतकों के परिजन को सूचना दी. मृतकों में से दो करजा थाना क्षेत्र के और एक युवक सरैया थाना क्षेत्र का निवासी है. करजा थाना अध्यक्ष ने कहा कि एक बाइक पर तीन युवक सवार थे. उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. इसमें तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Advertisement
Advertisement