scorecardresearch
 

जाम में फंसकर मिस हो गई फ्लाइट तो पैसेंजर ने ट्रैफिक पुलिस को ठहराया जिम्मेदार, FIR की मांग

बिहार के आरा में सड़क जाम में फंसे एक शख्स की फ्लाइट छूट गई तो उसने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ केस दर्ज करने का आवेदन दिया. इस यात्री का कहना है कि उसे पटना से कोलकाता की इंडिगो फ्लाइट में जाना था, लेकिन जाम में फंसे रहने के कारण फ्लाइट मिस हो गई. जाम को लेकर यातायात विभाग के अधिकारियों से भी बात की थी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया.

Advertisement
X
जाम में फंसकर छूटी फ्लाइट.
जाम में फंसकर छूटी फ्लाइट.

बिहार के आरा में एक व्यक्ति जाम की वजह से एयरपोर्ट समय से नहीं पहुंच सका. इससे उसकी फ्लाइट मिस हो गई. इसके बाद नाराज पैसेंजर ने फ्लाइट छूटने का जिम्मेदार ट्रैफिक पुलिस को ठहराया है. पैसेंजर ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ एफआईआर को लेकर आवेदन दिया है. हालांकि वेबसाइट पर दिए गए आवेदन पर फिलहाल केस दर्ज नहीं किया गया है. इसको लेकर अब यात्री कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कह रहा है.

यह पूरा मामला कोईलवर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. यातायात पुलिस पर केस दर्ज कराने की मांग करने वाले यात्री का नाम दयाशंकर सिंह है. दयाशंकर बड़हरा थाना क्षेत्र के सोहरा त्रिभुआनी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वो 27 जून को आवश्यक काम से पटना से कोलकाता जाने वाली इंडिगो फ्लाइट से जाना था. ये फ्लाइट सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर थी, उसे पकड़ने के लिए सोहरा त्रिभुआनी से सुबह साढ़े पांच बजे निजी वाहन से निकले थे.

जाम में फंसने की वजह से समय से नहीं पहुंच पाए एयरपोर्ट

जाम में फंसकर छूटी फ्लाइट तो पैसेंजर ने ट्रैफिक पुलिस को ठहराया जिम्मेदार, FIR की मांग

इसी दौरान पटना-बक्सर फोरलेन पर आरा के कोईलवर के पास भीषण जाम में फंस गए. जाम में फंसने और जरूरी काम से जाने की मजबूरी के बारे में कोईलवर थाना प्रभारी को फोन पर बताया. उनसे आग्रह किया कि वो किसी तरह से जाम से छुटकारा दिला दें, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई. इसकी वजह से वो समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए और फ्लाइट जाम में फंसे रहने के कारण छूट गई.

Advertisement

फ्लाइट हुई मिस तो ट्रैफिक पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

पैसेंजर ने फ्लाइट छूटने का जिम्मेवार यातायात पुलिस को ठहराते हुए केस दर्ज करने की मांग की है. इसके लिए भोजपुर पुलिस की वेबसाइट पर आवेदन दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. अब वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कह रहे हैं. वहीं पीड़ित दयाशंकर सिंह का कहना है कि आरा पटना मुख्य मार्ग पर आए दिन जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. इसमें कई बार एंबुलेंस फंस जाती है.

मामले को लेकर क्या बोले भोजपुर एसपी?

प्राथमिकी दर्ज करने के लिए वेबसाइट पर दिए गए आवेदन को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव से बात की तो उन्होंने कैमरे पर बोलने से मना कर दिया. कैमरा बंद होने के बाद उन्होंने कहा कि पीड़ित के द्वारा थाने में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी गई है. उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की गई है, जो फिलहाल रजिस्टर्ड नहीं हो पा रहा है. अगर थाने में लिखित केस दर्ज कराया जाएगा तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement