बिहार में सारण पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं में हाईटेक तकनीक से नकल करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के सदस्य एक लग्जरी कार पर एक्साइज पुलिस का बोर्ड लगाकर खाकी को चकमा देने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि खैरा थाना क्षेत्र के खुदाई बाग में गिरोह के सदस्य आने वाले है.
इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने खैरा थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए. खैरा थाने की पुलिस ने गैंग को पकड़ने के लिए छापेमारी की. पुलिस को आता देख गिरोह के सदस्य फॉर्च्यूनर गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए.
कार से ये सामान बरामद
पुलिस टीम ने जब आरोपियों के गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर भारी तादात में नकल कराने के हाईटेक डिवाइस मिले. पुलिस ने 10 वॉकी टॉकी, 19 रेडियो वॉकी टॉकी बैट्री, 30 ब्लूटूथ, 20 वॉकी टॉकी चार्जर, 30 चार्जर, 55 वॉच बैट्री, 28 असेम्बल डिवाइस (एंटी जैमर), 4 हॉकी स्टिक और 1 खुखरी बरामद की.

होने वाली परीक्षा में नकल कराने की थी योजना
कार में छपरा शहर के 12 महाविद्यालयों के नाम भी मिले. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि 1 अक्टूबर को होने वाली बिहार पुलिस, उत्पाद पुलिस, परिवहन पुलिस की परीक्षा में शामिल होने वाले कुछ चुनिंदा प्रतिभागियों को नकल कराने की योजना थी.
मामले में सारण पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि गुरुवार देर रात सूचना पर खैरा थाना के खोदाई बाग गांव में एक फॉर्च्यूनर कार को पकड़ा गया. उसमें कई हाईटेक डिवाइस मिले हैं. इन डिवाइस के साथ एंटी जैमर डिवाइस भी बरामद हुआ है, जो सेना और विशेष परिस्थिति में पैरा मिलिट्री फोर्स व लोकल पुलिस इस्तेमाल करती है. हालांकि, पुलिस को देखते ही गैंग के लोग बाइक से भाग निकले. पुलिस जांच कर रही है. गैंग के सरगना की तलाश की जा रही है.