बिहार बीजेपी की कमान संभालने के बाद सम्राट चौधरी ने अब अपनी नई टीम का ऐलान भी कर दिया है. बिहार बीजेपी के 38 पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गई है. नई टीम में 12 प्रदेश उपाध्यक्ष, 5 महामंत्री, 12 प्रदेश मंत्री, 1 मुख्यालय प्रभारी, 2 सह मुख्यालय प्रभारी, 1 कोषाध्यक्ष, 2 सह कोषाध्यक्ष, 1 कार्यालय मंत्री और साथ ही साथ 2 सह कार्यालय मंत्री के नाम की घोषणा की गई है. बीजेपी के पदाधिकारी की लिस्ट में ज्यादातर नए चेहरे शामिल हैं. कई पुराने चहरों की छुट्टी हो गई है. वहीं कई युवा चेहरों को भी नई टीम में पार्टी ने जगह दी है. नई टीम की घोषणा के बाद प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि पार्टी के सीनियर नेताओं से चर्चा के बाद नई टीम की घोषणा की गई है.
नई टीम में जातीय समीकरण
बिहार बीजेपी प्रभारी की नई टीम में जातीय समीकरण की बात करें तो सबसे ज्यादा 17 सवर्ण चेहरों को टीम में जगह मिली है. 38 में से 17 सवर्ण तबके से आने वाले हैं, जिनमें 6 ब्राह्मण, 5 भूमिहार, 5 राजपूत और के कायस्थ जाति से आते हैं. नीतीश की लव–कुश वाली पॉलिटिक्स को काउंटर करने के लिए बीजेपी ने रणनीति पर काम करते हुए कुशवाहा समाज से आने वाले 3 चेहरों को नई टीम में जगह दी है जबकि कुर्मी जाति से आने वाले 2 चेहरे नई टीम में शामिल हैं. इसके अलावे 1 चेहरा धानुक समाज से भी है.
नई टीम में वैश्य समुदाय से 4 लोगों को जगह मिली है. रविदास समाज से भी 2 लोगों को टीम में जगह मिली है. इसके अलावे दांगी, कहार, कुम्हार, नाई, नोनिया, तेली, मल्लाह, पासवान और यादव जाति से एक-एक चेहरों को नई टीम में जगह दी गई है. किसी भी अल्पसंख्यक को नई टीम में जगह नहीं मिली है. आरजेडी जिस एमवाई की बदौलत बिहार की सत्ता पर लंबे अरसे तक काबिज रही उस एमवाई तबके को बीजेपी की नई टीम में तरजीह नहीं मिली है.
पुराने की जगह नए चेहरों की एंट्री
बिहार बीजेपी पदाधिकारियों की नई टीम में कई पुराने चेहरों को जगह नहीं मिली है इनमें पार्टी के कई विधायक और विधान पार्षद शामिल है पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की टीम में जगह पाने वाले देवेश कुमार, संजीव चौरसिया, सुशील चौधरी और बेबी कुमारी को नई टीम में जगह नहीं दी गई है. सुरेश रुंगटा जो पहले मुख्यालय प्रभारी थे उनकी जगह अरविंद शर्मा को नया मुख्यालय प्रभारी बनाया गया है. 2020 का चुनाव पार्टी से अलग होकर लड़ने वाले राजेंद्र सिंह की पिछले दिनों पार्टी में वापसी हुई थी और उन्हें अब पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.
पूर्व मंत्री डॉ भीम सिंह चंद्रवंशी को भी प्रदेश युवा, सिद्धार्थ शंभू और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रहे संतोष पाठक को भी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी और शिवेश राम जैसे नेताओं को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. इसके अलावा नई टीम में कई चेहरे बिल्कुल नए शामिल किए गए हैं. जाहिर है बीजेपी इस नई टीम की बदौलत बिहार में भविष्य की राजनीति को लेकर काम करना चाहती है और सम्राट चौधरी ने अपनी टीम में जिन चेहरों को शामिल किया है उसके बाद ज्यादातर लोगों को हैरत हुई है.