scorecardresearch
 

विशेष दर्जा मिले तो आगे बढ़ पाएंगे: नीतीश कुमार

बिहार को विशेष दर्जा मिलेगा तो आगे बढ़ पाएंगे और यह हकीकत भी है. यह कहना है बिहार की तस्‍वीर बदलने की बातें करने वाले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का. उनका कहना है कि यहां के हरेक आदमी के मन में यह बात है कि हमारा शोषण हुआ है और अब विशष दर्जा मिलने से ही आगे बढ़ पाएंगे.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार को विशेष दर्जा मिलेगा तो आगे बढ़ पाएंगे और यह हकीकत भी है. यह कहना है बिहार की तस्‍वीर बदलने की बातें करने वाले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का. उनका कहना है कि यहां के हरेक आदमी के मन में यह बात है कि हमारा शोषण हुआ है और अब विशष दर्जा मिलने से ही आगे बढ़ पाएंगे.

बिहार उद्योग संघ के 68वें वाषिर्क समारोह का सोमवार को उद्घाटन करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार की जनता अब इसके लिए गोलबंद हो रही है. उन्होंने अपने विरोधियों का नाम लिए बिना कहा कि यह ऐहसास अब लोगों के बीच बढ़ रहा है और आज कम से कम ऐसे मुद्दे जो कि बिहार और बिहारियों का मुद्दा हैं उसे हक और स्वाभिमान के साथ हमने जोड़ा है तो लोगों को परेशानी हो रही है.

अपने विरोधियों की ओर इशारा करते हुए नीतीश ने कहा कि उनका कहना है कि बिहार का विकास हो रहा है तो उसे विशेष दर्जा दिए जाने की जरूरत क्या है उनमें इतनी काबलियत थी इसलिए बिहार का यह हाल हुआ.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का नाम लिए बिना नीतीश ने कहा कि हम आगामी 4 नवंबर को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अधिकार रैली का आयोजन कर रहे हैं न कि अपने लिए लाठी रैली का आयोजन कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अभी तो कोई चुनाव भी नहीं है. बिहार विधानसभा का चुनाव होने में तीन साल बाकी हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में भी डेढ़ साल बाकी है.

केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा उनकी पक्की धारणा है कि केन्‍द्र में चुनाव 2014 के पहले नहीं होने वाला है ‘ये सब लोग आखिरी कश तक मजा लेने वाले हैं, जुगाडू लोग हैं और उपाय करके 2014 तक रहेंगे ही रहेंगे’.

Advertisement
Advertisement