scorecardresearch
 

पटना विश्‍वविद्यालय के लिए लोकसभा अध्‍यक्ष को ज्ञापन

बिहार प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्‍यक्ष ललन कुमार की अध्‍यक्षता में एक 15 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्‍यक्ष मीरा कुमार से मुलाकात की. इस मुलाकात में मीरा कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर पटना विश्‍वविद्यालय को केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की गई है.

Advertisement
X
मीरा कुमार
मीरा कुमार

बिहार प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्‍यक्ष ललन कुमार की अध्‍यक्षता में एक 15 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्‍यक्ष मीरा कुमार से मुलाकात की. इस मुलाकात में मीरा कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर पटना विश्‍वविद्यालय को केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की गई है.

15 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
वायस आफ पटना यूनिवर्सिटी के संयोजक रिषिकेश नारायण सिंह ने बताया कि बिहार प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष ललन कुमार की अध्यक्षता में एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को सोमवार को पटना में एक ज्ञापन सौंपा है.

कपिल सिब्‍बल से भी लगायी जाएगी गुहार
उन्होंने बताया कि ललन कुमार के नेतृत्व में जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मुलाकात कर उन्हें केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने के मांग के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपेगा.

मीरा कुमार को ज्ञापन सौंपने वाले इस शिष्टमंडल में ललन कुमार के अलावा पूर्व विधायक मदन मोहन झा, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति सदस्य सुबोध कुमार और संजीव कुमार, वायस आफ पटना यूनिवर्सिटी के संयोजक रिषिकेश नारायण सिंह, पटना विश्वविद्यालय सिनेट सदस्य रोहित कुमार सहित युवक कांग्रेस के कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

Advertisement
Advertisement