scorecardresearch
 

बिहार बंद का मिला जुला असर, 3 हजार गिरफ्तार

बिहार में सोमवार को बंद का मिला जुला असर देखने को मिला और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान सहित करीब 3000 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X

बिहार में सोमवार को बंद का मिला जुला असर देखने को मिला और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान सहित करीब 3000 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बंद के दौरान प्रदर्शन कर रहे लालू प्रसाद और पासवान सहित राज्य भर में 3000 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सबसे अधिक पटना में 644 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पथराव की छिटपुट घटनाएं हुई
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में रेल और सडक परिवहन बाधित रहा. कुछ स्थानों पर पथराव की छिटपुट घटनाएं हुई.

मधुबनी में पुलिस गोलीबारी में दो छात्रों की मौत और गया के परैया में गोलीबारी के विरोध में भाकपा माले, भाकपा, माकपा ने बिहार बंद का आहवान किया जिसका समर्थन राजद, लोजपा और कांग्रेस ने किया था.

बंद कराने के लिए राजद, लोजपा के कार्यकर्ता सडक पर उतरे और राकांपा, सपा के कुछ कार्यकर्ता भी पटना में बंद कराते नजर आये. बंद का समर्थन वामपंथी छात्र संगठनों एआईएसएफ और एसयूसीआई ने भी किया.

Advertisement

लालू और पासवान ने दी गिरफ्तारी
लालू प्रसाद के नेतृत्व में सांसद रामकृपाल यादव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के नेतृत्व में विधायक जाकिर हुसैन, रामचंद्र पासवान ने गिरफ्तारियां दी. वामपंथी दलों में भाकपा माले के राज्य सचिव, माकपा के अरुण कुमार मिश्रा, भाकपा के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह ने गिरफ्तारियां दी.

बंद के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि बंद के बारे में तो मीडिया के लोग ही बतायेंगे. पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने बताया कि सबसे अधिक 644 गिरफ्तारियां पटना में उसके बाद 570 गिरफ्तारियां गोपालगंज जिले में हुई. मुख्यमंत्री के गृह जिले में 328 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

रेलमार्ग भी हुआ बाधित
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि लंबी दूरी के ट्रेने जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, सीतामढी आनंदविहार लिच्छवी एक्सप्रेस, दिल्ली दरभंगा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस बंद समर्थकों द्वारा मार्ग बाधित करने के कारण जहां तहां रुकी रहीं.

दरभंगा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंद समर्थकों ने रैयाम थाने पर पथराव किया जिससे परिसर में कई वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये. नालंदा के बिहार शरीफ में भाकपा माले और राजद समर्थकों ने दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया जिससे ट्रेन का चालक घायल हो गया.

Advertisement

बंद के दौरान जाम में फंसने के कारण समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की सदर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी.

नीतीश सरकार को बर्खास्‍त करने की मांग
राजद सुप्रीमो ने मधुबनी की घटना को लेकर पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार मधुबनी में लोगों के सीने पर पुलिस से गोलियां चलवा रही है. पटना में लोजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रामविलास पासवान ने नीतीश सरकार को बर्खास्‍त करने की मांग की.

युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घूम घूम कर लोगों को नीतीश सरकार के कुशासन के बारे में जानकारी दी. भाजपा और जदयू ने विपक्षी दलों पर बंद के नाम पर हिंसा करने का आरोप लगाते हुए उनकी कडी आलोचना की.

Advertisement
Advertisement