scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर : 17 दिन बाद 17 साल की नाबालिग बरामद, शादी के लिए गांव के ही युवक ने किया था अपहरण  

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से 25 दिसंबर को 2022 को 17 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया था. पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया था कि युवक ने शादी करने के लिए बेटी को अगवा किया है. तहरीर पर रेल थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जाने लगी. गुरुवार के पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया.

Advertisement
X
पुलिस के हिरासत में आरोपी
पुलिस के हिरासत में आरोपी

बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे पुलिस ने 17 साल की नाबालिग लड़की को 17 दिन बाद बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने अपहरण करने वाले युवक को भी हिरासत में ले लिया है. पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि युवक ने बेटी को शादी की नीयत से अपहरण कर लिया था. फिलहाल, नाबालिग का मेडिकल कराया गया है. 

दरअसल, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से 25 दिसंबर को 2022 को 17 साल की नाबालिग लड़की को उसके ही गांव युवक रविंद्र पासवान ने अपहरण कर फरार हो गया था. इसके बाद लड़की के परिजनों ने रेल थाना मुजफ्फरपुर में धारा 328/22 के तहत मामला दर्ज कराया था. रेलवे पुलिस के एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर छापेमारी की.

भागने के फिराक में था आरोपी

इस दौरान रेलवे पुलिस की टीम दिल्ली तक छापेमारी करने गई. पुलिस की भनक लगते आरोपी युवक लड़की को लेकर बिहार आ गया. 11 जनवरी को रेलवे पुलिस की विशेष टीम के सूचना मिली कि आरोपी युवक फिर से भागने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस की टीम ने इलाके में छापेमारी की और आरोपी युवक के साथ नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया.

आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Advertisement

मामले में मुजफ्फरपुर जीआरपी थाना के अध्यक्ष दिनेश साहू  ने बताया, "रेल थाना में शादी की नियत से लड़की का अपहरण करने का केस दर्ज हुआ था. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर लड़की की बरामदगी के लिए विशेष टीम बनाई गई. वह टीम दिल्ली भी गई थी. मगर, दोनों वहां से भाग गए."

दिनेश साहू ने बताया, "इसके बाद बुधवार को छापेमारी के दौरान दोनों को बरामद कर लिया गया. आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, अपहृत लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है और उसका 164 का बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है."

Advertisement
Advertisement