समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड में करेह नदी में एक बड़ा नाव हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि मोटर संचालित नाव पर 9 लोग सवार होकर हाइवे की ओर जा रहे थे कि तभी करेह नदी में बाढ़ की तेज धार में नाव फंसकर पलट गई.
इस दौरान नाव पर सवार 9 लोग नदी में डूब गए. घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. कुछ ग्रामीणों ने मिलकर 8 लोगों को बचा लिया लेकिन इस दौरान एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि नाव पर दो मोटरसाइकिल भी मौजूद थीं, जो नाव डूबने के साथ पानी में बह गईं और साथ में 60 हजार रुपये नदी में समा गए. घटनास्थल पर हसनपुर के विधायक राजकुमार राय, रोसड़ा एसडीओ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं
इसके बावजूद कई घंटे बीत जाने के बाद भी मृतक के शव को बरामद नहीं किया जा सका है. मृतक की पहचान दरभंगा निवासी राजीव साहू के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर के बिथान में करेह नदी के फुहिया में नाविक की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है. नाविक ने मोटर चालित एक छोटी सी नाव पर 9 लोगों के साथ-साथ दो मोटरसाइकिल भी लाद ली. नाविक बाढ़ की तेज धार में ओवरलोड नाव लेकर बढ़ा ही था कि तभी नाव नदी के तेज बहाव में पलट गई.
गनीमत रही कि दूसरे नाव से गुजर रहे लोग और घटना की जानकारी पर जुटे ग्रामीणों ने नदी में कूद कर 8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. लेकिन एक शख्स जिसको तैरना नहीं आता था, उसे बचाया नहीं जा सका. आजतक ने कुछ दिन पहले ही ओवर लोड नाव के फंसने और नाविक की मनमानी की खबर चलाई थी. समय रहते अगर जिला प्रशासन इसपर रोक नहीं लगाती है तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन फिर भी सुनवाई नहीं हुई है.