कई राज्यों में बारिश की तबाही के बाद अब उसका कहर मध्य प्रदेश में टूट रहा है जहां दो दिन से बारिश का तांडव जारी है. इस दौरान मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में ऐसी तस्वीर देखने को मिली जो बारिश की विनाशलीला और उससे पैदा हुई परेशानी को बयां करती है.
शुक्रवार-शनिवार की रात हुई तेज बारिश आफत की बारिश साबित हो रही है. जिले के इछावर क्षेत्र एक और श्यामपुर क्षेत्र में एक गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने पर चारपाई पर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
वहीं, बिलकिसगंज क्षेत्र में पपनास नदी के पुल पर पानी होने के बाद भी दो कार चालकों ने अपनी कार निकालनी चाही लेकिन वह पानी मे फंस गई.