scorecardresearch
 
Advertisement
मध्य प्रदेश

कंधे पर चारपाई, घुटनों तक पानी, तब जाकर गर्भवती महिला को पहुंचाया हॉस्पिटल

चारपाई पर गर्भवती महिला.
  • 1/5

कई राज्यों में बारिश की तबाही के बाद अब उसका कहर मध्य प्रदेश में टूट रहा है जहां दो दिन से बारिश का तांडव जारी है. इस दौरान मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में ऐसी तस्वीर देखने को मिली जो बारिश की विनाशलीला और उससे पैदा हुई परेशानी को बयां करती है.

भारी बारिश से परेशान लोग.
  • 2/5

शुक्रवार-शनिवार की रात हुई तेज बारिश आफत की बारिश साबित हो रही है. जिले के इछावर क्षेत्र एक और श्यामपुर क्षेत्र में एक गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने पर चारपाई पर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

भारी बारिश से परेशान लोग.
  • 3/5

उफनती लहरों और घुटनों से ऊपर पानी के बीच महिलाओं को चारपाई पर प्रसव पीड़ा होने पर ले जाया गया. 

Advertisement
बारिश में बही कार.
  • 4/5

वहीं, बिलकिसगंज क्षेत्र में पपनास नदी के पुल पर पानी होने के बाद भी दो कार चालकों ने अपनी कार निकालनी चाही लेकिन वह पानी मे फंस गई.

रेस्क्यू ऑपरेशन.
  • 5/5

उसके बाद जब कार बहने लगी तो रेस्क्यू दल ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों कारों में सवार 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके साथ ही बिलकिसगंज क्षेत्र में नदी किनारे रहने वाले एक परिवार के 4 लोग पानी मे फंस गए थे जिन्हें रेस्क्यू टीम ने सकुशल बाहर निकाला.

Advertisement
Advertisement