scorecardresearch
 

दीवाली पर बेहद ही किफ़ायती बजट में अपने घर को करें रौशन

Impact Feature

चाहे बात हो अलग-अलग तरह की लाइटें लगाने की या घर की दीवारों पर पेंट करवाने की, हम दीवाली पर किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं.

Advertisement
X
asian paints
asian paints
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अगर आपको इस दीवाली घर में पेंट करवाना है, तो इस बार अपने घर की दीवारों का कलर पैटर्न बदलवाकर देखें

दीवाली एक ऐसा त्योहार है जिसका हम साल भर इंतज़ार करते हैं. दीवाली आते ही हम सभी में पूरे घर को सजाने की उत्सुकता बढ़ जाती है. हम सभी चाहते हैं कि इस दीवाली पर हमारा घर पहले से भी ज़्यादा सुंदर दिखे. दीवाली के लिए हर घर ज़ोर-शोर से तैयारी में जुट जाता है. फिर चाहे बात हो घर की साफ़-सफ़ाई की, सजावट की या फिर त्योहारों से जुड़ी खरीदारी की. हम दीवाली पर किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते, आखिर लक्ष्मी जी का स्वागत जो करना है. लेकिन, त्योहार के दिनों का सबसे ज़्यादा बोझ हमारी जेब को झेलना पड़ता है. त्योहारों में अगर खर्चों का ख्याल न रखा जाए तो घर का बजट आसानी से बिगड़ सकता है, लेकिन आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप बेहद ही किफ़ायती बजट में अपने घर को दीवाली के लिए तैयार कर पाएंगे.

बदलें घर के सामानों की जगह -
दीवाली पर हम पूरे घर को सजाते हैं, लेकिन हर साल उसी घर में उसी सामान के साथ आप एक सीमा तक ही घर को सजा सकते हैं. ऐसे में घर के सामान की जगह बदलकर घर के लुक में बदलाव किया जा सकता है. इसके लिए आपको बेड, अलमारी, टेबल जैसे बड़े सामानों की जगह बदलनी चाहिए, जिससे घर में नयापन आएगा. इस तरह आपको सजाने के लिए एक नया स्पेस भी मिलेगा और आपकी दीवाली, पिछली सभी दीवाली से अलग भी होगी.

पुराने और गैर-ज़रूरी सामानों को करें बाहर -
साफ़-सफ़ाई घर की सजावट का एक सबसे ज़रूरी हिस्सा होती है. लेकिन साफ़-सफ़ाई तब तक अधूरी ही रहती है, जब तक पुराने और इस्तेमाल में न आने वाले सामान को घर से बाहर नहीं किया जाता. इन सामानों में पुराने बिजली उपकरण, पुराने कपड़े, अखबार, पुरानी किताबें, टूटे फ़र्नीचर वगैरह हो सकते हैं, जिन्हें आसानी से बाहर किया जा सकता है. इससे घर की सफ़ाई तो होगी ही, साथ ही घर में पुराने सामान ने जो जगह ली हुई थी, वो जगह भी खाली हो जाती है, जिसका इस्तेमाल दूसरे कामों के लिए किया जा सकता है.

Advertisement

छोटे-छोटे बदलावों से बढ़ाएं घर की रंगत -
आप दीवाली पर घर में छोटे-छोटे बदलाव करके पूरे घर का लुक बदल सकते हैं. ये ऐसे छोटे बदलाव हो सकते हैं जिनमें ज़्यादा पैसा भी खर्च नहीं होगा और आपकी जेब पर भी बोझ नहीं पड़ेगा.
* खिड़की दरवाज़ों पर लगे पर्दों से बदल जाएगा लुक - घर में लगे पर्दे घर के लुक में अहम भूमिका निभाते हैं. अगर आप घर को एक बिलकुल अलग लुक देना चाहते हैं, तो घर के पर्दे बदलकर भी ऐसा किया जा सकता है. इसमें न ही ज़्यादा खर्च आएगा और न ही इसके लिए आपको ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. मौजूदा दौर में आपको बाज़ार में अलग-अलग रंग और कपड़े के पर्दे मिल जाएंगे. इन पर्दों की कीमत 250 रुपए से शुरू होती है और 300 रुपए के आसपास में आपको बेहतरीन पर्दे मिल सकते हैं.
* सुंदर कलाकृतियों से सजाएं घर - आप घर में अलग-अलग तरह की पेंटिंग, मूर्तियां, और शो-पीस लगा सकते हैं. आप चाहें तो अपनी कोई पेंटिंग, हस्तकला, या दूसरी कलाकृति से भी घर को सजा सकते हैं. दरअसल, पेंटिंग जैसी कलाकृतियां घर के लुक को बदलने के साथ-साथ पॉज़िटिव वाइब भी देती हैं. आप चाहें तो बाज़ार से भी कलाकृतियां खरीद सकते हैं, जो बेहद ही सस्ते दामों पर उपलब्ध होती हैं.
* बेड शीट और कुशन कवर बढ़ाएंगे आपके घर की रौनक - किसी भी घर का सबसे अहम हिस्सा बेडरूम होता है और त्योहारों पर बेडरूम की सजावट पर खास ध्यान देना चाहिए. आप इस मौके पर अपने बेड पर बिछाने के लिए ऐसी चादरें और कुशन कवर ले सकते हैं जो आपके घर के इंटीरियर से मेल खाती हों. इससे न सिर्फ़ आपका बेडरूम सुंदर लगेगा, बल्कि बेहद ही कम बजट में आपका घर त्योहार के लिए तैयार भी हो जाएगा.

Advertisement

बदलें दीवारों का कलर पैटर्न - 
अगर आपको इस दीवाली घर में पेंट करवाना है, तो इस बार अपने घर की दीवारों का कलर पैटर्न बदलवाकर देखें, यकीनन इससे आपके घर को नया लुक मिलेगा. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि दीवारों का कलर पैटर्न बदलवाने में ज़्यादा खर्च होगा, तो इसका समाधान भी हमारे पास है. आप बाज़ार में मिलने वाले ऐसे पेंट खरीद सकते हैं, जो बेहतरीन फ़िनिश देने के साथ आपके बजट में आते हैं. आमतौर पर, ज़्यादातर घरों में बजट में आने वाले डिस्टेंपर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन डिस्टेंपर घर को वह फ़िनिश और रंगत नहीं दे पाता, जो प्लास्टिक पेंट से मिलती है. अगर आपको लगता है कि प्लास्टिक पेंट करवाना आपके बजट को बिगाड़ सकता है, तो बाज़ार में प्लास्टिक पेंट का एक बेहतरीन विकल्प मौजूद है, जिससे आपको बजट में ही प्लास्टिक पेंट वाली फ़िनिश और चमक भी मिलती है. ऐसा ही एक पेंट है Asian Paints Tractor Sparc Emulsion. यह पेंट खासतौर पर घर की अंदरूनी दीवारों के लिए बनाया गया है, जो दीवारों को प्लास्टिक पेंट जैसी बेहतरीन फ़िनिश देता है और सालों-साल दीवारों के रंग फीके नहीं पड़ने देता. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह एक बजट पेंट है, जो त्योहारों पर आपके बजट को बिगड़ने नहीं देगा और आपके घर को बनाएगा अंदर से सुंदर.

Advertisement

घर के बाहरी लुक पर करें काम - 
दीवाली पर हम अपने घर को सुंदर बनाना चाहते हैं, इसके लिए हम अपने घर में हर तरह की सजावट करते हैं. चाहे बात हो अलग-अलग तरह की लाइटें लगाने की या घर की दीवारों पर पेंट करवाने की, हम दीवाली पर किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. लेकिन जब तक आपका घर बाहर से सुंदर नहीं दिखेगा, तब तक अंदरूनी रौनक फीकी ही रह जाएगी. घर को बाहर से सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए, उस पर ऐसा पेंट करवाएं जो बरसात, धूप, और सर्दियों में भी टिका रहे और सालों-साल आपको वही रंगत देता रहे जो पेंट करवाने पर रहती है. लेकिन जब बात आती है बजट में रहने की, तो ज़्यादातर लोग घर की बाहरी दीवारों पर डिस्टेंपर करवाते हैं, जो बेहद ही कम समय में बरसात, धूप, और मौसम की मार से फीका पड़ जाता है. ऐसे में आपके पास अब एक बेहतरीन विकल्प आ गया है जो आपके बजट में भी फिट हो जाएगा. Asian Paints Ace Sparc Emulsion पेंट खासतौर पर बाहरी दीवारों के लिए बनाया गया है. यह घर की बाहरी दीवारों को प्लास्टिक पेंट जैसा फ़िनिश देता है, वो भी बेहद ही कम बजट में. साथ ही, इसके साथ Asian Paints जैसे ब्रैंड का भरोसा भी जुड़ा हुआ है. Asian Paints Ace Sparc Emulsion एक ऐसा पेंट है जो आपको प्लास्टिक पेंट जैसी फ़िनिश देने के साथ, डिस्टेंपर से ज़्यादा समय तक आपके घर को बाहर से सुंदर बनाए रखेगा. इसलिए इस पेंट को #BudgetWalaPaint कहा जाता है और एक टैगलाइन भी इस पेंट की खूबियां बताती है - "बजट में लगे, हर शौक पूरा करें!"

Advertisement

आर्टिफ़िशल फूलों और लाइटों से घर को सजाएं - 
आप दीवाली पर बाज़ार में मिलने वाले आर्टिफ़िशल फूलों से घर को सजा सकते हैं. आर्टिफ़िशल फूल इसलिए, क्योंकि आप चाहें तो दीवाली के बाद इन्हें संभालकर रख सकते हैं और किसी और मौके पर इस्तेमाल भी कर सकते हैं. साथ ही, बाज़ार में मिलने वाली सस्ती और टिकाऊ लाइटें और लड़ियां भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आपको बाज़ार में ऐसी कई लाइटें और लैंप मिल जाएंगे, जो आकर्षक होने के साथ-साथ आपके बजट में भी फिट बैठते हैं. तो देर किस बात की है, इस बार की दीवाली पर हमारे बताए तरीकों से अपने घर को ज़रूर बनाएं अंदर से सुंदर! #AndarSeSundar #BudgetWalaPaint #DiwaliDecor

Advertisement
Advertisement