scorecardresearch
 

बिना टेस्ट घर पर जानें हार्ट अटैक का रिस्क, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया आसान तरीका

वजन से ज्यादा कमर के आस-पास जमा फैट स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होता है और यह कई गंभीर बीमारियों जैसे डायबिटीज, हार्ट डिजीज, फैटी लिवर का कारण बन सकता है. समय पर सावधानी से आप अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं और गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं.

Advertisement
X
विसरल फैट दिल के लिए बड़ा खतरा है. (Photo: ITG)
विसरल फैट दिल के लिए बड़ा खतरा है. (Photo: ITG)

बिजी जिंदगी के चलते लोग अपने खान-पान का ध्यान नहीं रखते हैं और हमारी खराब लाइफस्टाइल ही ज्यादातर गंभीर बीमारियों की वजह होती है. अगर आप समय रहते ही अपनी लाइफस्टाइल को सुधार लेते हैं तो आने वाले टाइम में आप दिल, लिवर, किडनी की बीमारियों से खुद को दूर रख पाएंगे. भारत में डायबिटीज और हार्ट डिजीज के आकंड़े तेजी से बढ़ रहे हैं और सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि कम उम्र के लोगों को भी यह बीमारियां अपनी चपेट में ले रही हैं. ज्यादा परेशानी की बात यह है कि अधिकतर बीमारियों के बारे में लोगों को आखिर स्टेज पर ही जाकर पता चलता है.

अगर आप जानना चाहते हैं कि आप कितने हेल्दी हो तो आप बिना किसी ब्लड टेस्ट के ही अपने घर पर ही इस बात का पता लगा सकते हैं. न्यूट्रिशनिस्ट लीमा महाजन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक बहुत आसान तरीका बताया है जिसकी मदद से आप अपने घर पर ही जान पाएंगे कि आपको आपका अंदर से कितने स्वस्थ हो, क्योंकि बाहर से ठीक दिखने के बावजूद लोग कई बीमारियों के शिकार हो जाते हैं.

कमर का साइज से दिल का कनेक्शन 

न्यूट्रिशनिस्ट लीमा के मुताबिक, अक्सर लोग वजन देखकर तय करते हैं कि वे हेल्दी हैं या नहीं, लेकिन असली खतरा वजन नहीं, बल्कि कमर के आस-पास जमा वह चर्बी है जो दिखता भी नहीं. इसे विसरल फैट कहा जाता है, यह फैट आपके लिवर, पैंक्रियाज और आंतों के आसपास जमा होता है. यह धीरे-धीरे शरीर के पूरे मेटाबॉलिज्म को खराब कर देता है और भारतीय लोग यह फैट ज्यादातर होता है. इसलिए अगर आपको जानना है कि आप कितने हेल्दी तो आप अपनी कमर के माप से इसका पता लगा सकते हैं. 

Advertisement

भारतीय लोगों के लिए कमर का माप

भारत और एशियन देशों में मेटाबॉलिक बीमारियों का खतरा अधिक होता है. इसी वजह से हमारे लिए कमर के खतरे के लेवल अलग तय किए गए हैं. जैसे-

  • महिलाएं: 80 सेमी से ऊपर
  • पुरुष: 90 सेमी से ऊपर

आपकी कमर आपकी हाइट के आधे से कम होनी चाहिए. अगर आपकी कमर इन सीमाओं से अधिक है तो यह सीधे-सीधे मेटाबॉलिक रिस्क का संकेत है, भले ही आपका वजन नॉर्मल हो. 

कमर क्यों ज्यादा मायने रखती है?

कमर की माप इसलिए ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि यही पर विसरल फैट होता है. यह वही फैट है जो सबसे खतरनाक माना जाता है.जब ये गहरा फैट बढ़ने लगता है तो शरीर में कई तरह के बदलाव शुरू हो जाते हैं.

  • इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ने लगता है
  • बीपा हाई होने लगता है
  • शरीर में सूजन बढ़ने लगती है
  • हार्मोन्स और फर्टिलिटी पर असर पड़ता है
  • महिलाओं में पेल्विक-फ्लोर और ब्लैडर की समस्याएं बढ़ने लगती हैं
  • उम्र के साथ मसल्स तेजी से कम होने लगती हैं
  • ये सब कुछ वजन नॉर्मल होने पर भी हो सकता है. 

बढ़े हुए कमर की साइज के नुकसान 

अगर आपकी कमर का साइज अधिक है, तो कुछ बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है. 

  • टाइप-2 डायबिटीज
  • हार्ट डिज़ीज़
  • मेटाबॉलिक सिंड्रोम
  • फैटी लिवर
  • जल्दी मसल्स का कम होना
  • उम्र के साथ लंबे समय तक रहने वाली मेटाबॉलिक समस्याएं

जल्दी कम होता है विसरल फैट?

वैसे आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये विसरल फैट जिद्दी नहीं होता है. जिस तरह यह फैट जल्दी नुकसान करता है, उसी तरह सही कदम उठाने पर यह जल्दी घटता भी है. आपको बड़ी-बड़ी दवाओं या भारी-भरकम डाइट्स की जरूरत नहीं बस सही दिशा में लगातार छोटे कदम उठाना ही काफी होता है. 

Advertisement

विसरल फैट को कम करने के तरीके

अगर आपकी कमर का साइज भी ज्यादा है और आप विसरल फैट को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले तो  सही डाइट लेना शुरू करना होगा. इसके अलावा समय पर एक्सरसाइज करें और स्ट्रेस को कम करें.

  • प्लेट में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं 
  • हर खाने में फाइबर रखें 
  • दही, कंबुचा, अचार शामिल करें
  • ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए खाने में कम चीनी, कम प्रोसेस्ड फूड लें
  • रोजाना तेज चलना
  • एरोबिक वर्कआउट
  • हफ्ते में 3–4 दिन जोन-2 कार्डियो
  • हफ्ते में 2–3 बार स्ट्रेंथ ट्रेनिंग
  • 7–8 घंटे की नींद पूरी लें
  • स्ट्रेस को कंट्रोल करना 

आपका वजन चाहे कुछ भी हो, लेकिन अगर आपकी कमर बढ़ी हुई है, तो यह आपके भविष्य के स्वास्थ्य का सबसे बड़ा संकेत है. आज ही इसे मापें और छोटे-छोटे बदलावों से अपनी मेटाबॉलिक हेल्थ को बेहतर बनाना शुरू करें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement