scorecardresearch
 

कोरोना से बचना है तो बढ़ाएं अपनी इम्युनिटी, इन फूड्स को करें अपनी डाइट में शामिल

देश में कोरोनावायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है. चीन में कहर मचा रहे कोरोना का खतरनाक सबवैरिएंट B.F7 यहां भी फैलने लगा है. भारत में पिछले कुछ दिनों में इसके कई मामले सामने आए हैं. कोरोना से लड़ने के लिए हर किसी को अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करने की जरूरत है. यहां हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनी डेली डाइट में शामिल कर आप आसानी से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत कर सकते हैं.

Advertisement
X
कोरोना से बचने के लिए इम्युनिटी बढ़ाएं
कोरोना से बचने के लिए इम्युनिटी बढ़ाएं

भारत में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है. पिछले कुछ दिनों में देश के कई शहरों में कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. सरकार लगातार अलर्ट मोड पर है और जनता से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रही है. कोरोना का कोई इलाज नहीं है. इससे लड़ने के लिए आपकी इम्युनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आयुर्वेदिक तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं.

इम्युनिटी कैसे बढ़ाएं
राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के मेडिकल ऑफिसर संजय कुमार पांडे बताते हैं, ''शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए यह सबसे उपयुक्त मौसम है. इस मौसम को आयुर्वेद में शिशिर ऋतु कहते हैं. इस ऋतु में हमारे शरीर की जठराग्नि प्रदीप्त अवस्था में होने के कारण, हम जो भी खाते हैं, वो आसानी से पचकर हमारे शरीर को तंदुरुस्त बनाने का काम करता है. ऐसे में अगर हम इम्युनिटी बढ़ाना चाहते हैं तो हमें हरी सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए. इस मौसम में हमें फल, सूखे मेवे और बीज जैसी पौष्टिक चीजें भी खानी चाहिए.''

इन फूड्स को बनाएं डाइट का हिस्सा

कोरोना से बचने के लिए उन फलों का ज्यादा सेवन करें जिसमें विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होती है. संतरा, आंवला, नींबू जैसे विटामिन सी वाली चीजों का सेवन पूरे साल हमें फायदा पहुंचाता है. इससे हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर होती है जिससे हमें कोरोना के साथ बाकी बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है.

Advertisement

डॉक्टर एस के पांडे बताते हैं, ''वैसे तो आपको हमेशा ही अपनी डाइट में अधिक से अधिक हरी पत्तेदार वाली सब्जियों को शामिल करना चाहिए लेकिन कोरोना महामारी से बचने के लिए आपको खासतौर पर हरी सब्जियों को रोज खाना चाहिए. सब्जियां विटामिन और प्रोटीन से भरपूर होती हैं. बथुआ, पालक, सोया, मेथी और चने का साग ये सारी चीजें हमारे शरीर को पोषक तत्व देने के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाने में सहायक है.'' 

इम्युनिटी बढ़ाने के लिए गुड़ का सेवन करें

डॉक्टर पांडे ने आगे कहा, ''ठंड के मौसम में गुड़ का भी सेवन करना चाहिए. आपको दूध, घी, मक्खन और चीज का भी संतुलित मात्रा में अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए. इससे आपके शरीर को सभी जरूरी पोषण मिलते हैं.''

संजय कुमार पांडे ने इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़े के इस्तेमाल पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा,  ''फल और सब्जियों के अलावा आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन भी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. तुलसी, दालचीनी, इलायची, वंशलोचन, मुलेठी, गिलोय और गुड़ से बना काढ़ा शरीर की इम्युनिटी बढ़ाता है. इस काढ़े से फेफड़े मजबूत होते हैं. क्योंकि इसमें वंशलोचन है जिसमें कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है. इसलिए यह आपकी हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है.''

Advertisement

कोरोना से बचने के लिए रोज काढ़ा पिएं

काढ़े में मुलेठी का प्रयोग होता है जो गले के संक्रमण को खत्म करता है और साथ ही गले में बलगम को भी जमा नहीं होने देता. अगर बलगम जमा हो जाए तो उसे बाहर निकालने में मदद करता है.काढ़े में तुलसी का भी प्रयोग कर सकते हैं जो एंटीऑक्सीडेंट का काम करती है. तुलसी के अलावा काढ़े में दालचीनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो ब्लड को पतला करने में सहायक होता है जिससे फेफड़ों में रक्त संचार ठीक तरीके से होता है. गिलोय भी इम्युनिटी बढ़ाती है और खांसी,जुकाम और बुखार से बचाती है.

डॉ सुशील पांडे ने बताया, ''काढ़े में इलायची और पीपली का भी उपयोग किया जा सकता है. पीपली पित्त शामक है और कफ को दूर करती है. इलायची कफ को गले और फेफड़ों में जमा नहीं होने देती. इस काढ़े को आप एक कप सुबह और एक कप शाम को पी सकते हैं. इसका दोनों टाइम सेवन करने से से फेफड़े स्वस्थ रहते हैं और कोरोना से फेफड़ों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है.''

इस तरह घर में आसानी से बनाएं ये आयुर्वेदिक काढ़ा
काढ़ा बनाने के लिए दालचीनी, लेमन ग्रास, इलायची, मुलेठी, वंशलोचन, पिप्पली तुलसी और गिलोय को कूटकर पाउडर बना लें और फिर दो कप पानी लेकर इसमें एक चम्मच पाउडर डालकर गर्म करें. यह ध्यान दें कि इसे उबालना नहीं है. केवल गर्म करना है. इसके बाद इसे छानकर पिएं.

Advertisement

एसके पांडे ने बताया, ''काढ़े के सेवन के अलावा लौंग भी इम्युनिटी बढ़ाती है. लौंग और कपूर को सूंघने से फेफड़ों को मजबूती मिलती है. वहीं इसके अलावा थोड़ा सा सेंधा नमक, फिटकरी और हल्दी को गुनगुने पानी में मिलाकर रोज गरारा करें. इससे गले में संक्रमण नहीं होगा और अगर हो भी जाए तो यह गले से नीचे नहीं उतरेगा. इससे आपके फेफड़ों को भी मजबूती मिलती है.''

 

Advertisement
Advertisement