scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर अमित शाह ने नहीं दिया ये बयान

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. अमित शाह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
गृह मंत्री अमित शाह ने 2025 तक भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की घोषणा की है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
अमित शाह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी पर हमेशा से ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिशों के आरोप लगते रहे हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत कई बार कह भी चुके हैं कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है. अब इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने 2025 तक भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की घोषणा की है.

सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट

दावा एक पोस्ट के जरिए किया गया है जिसमें "ब्रेकिंग न्यूज" के एक स्क्रीनशॉट में अमित शाह की फोटो के साथ लिखा है "2025 तक भारत होगा हिंदू राष्ट्र घोषित". यूजर्स पोस्ट के कैप्शन में लिख रहे हैं. "सनातन धर्म से जुड़े सभी लोगों को बधाई हो. अपने मोटा भाई ने बोल दिया है अब तैयारी जोरदार होनी चाहिए जिससे हिंदू राष्ट्र 2025 से पहले बन जाए". ये पोस्ट फेसबुक पर जमकर वायरल हो रही है.

क्या है सच्चाई?

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. अमित शाह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें लिखा हो कि अमित शाह ने 2025 तक भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की घोषणा की है. अगर शाह इस तरह का कोई बयान देते तो ये एक बड़ी खबर बनती और इसको लेकर इंटरनेट पर कई खबरें मौजूद होतीं.

Advertisement

इसके साथ ही, 2019 में "आज तक" के मंच से अमित शाह से पूछा गया था कि क्या बीजेपी भारत को हिंदू राष्ट्र की तरह देखती है? जवाब देते हुए शाह ने कहा था कि पार्टी भारत को संविधान के मुताबिक देखती है, ना कि हिंदू राष्ट्र की तरह. इसका वीडियो यहां देखा जा सकता है.

'एनडीटीवी' की एक खबर के अनुसार, मोहन भागवत ने साल 2014 में विश्व हिंदू परिषद की रैली में भारत को एक मजबूत हिंदू समाज बनाने की बात कही थी. जब इसको लेकर शाह से सवाल किए गए तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. 2015 में भी "द हिंदू" के एक इंटरव्यू में अमित शाह ने मोहन भागवत के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर टिप्पणी करने से मना कर दिया था.

कहां से आया "ब्रेकिंग न्यूज" वाला ये स्क्रीनशॉट ?

खोजने पर पता चला कि पोस्ट में दिख रहा ब्रेकिंग न्यूज वाला स्क्रीनशॉट 2019 में एक यूट्यूब वीडियो के थंबनेल के तौर पर इस्तेमाल किया गया था. वीडियो में नागरिकता कानून और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर जनता की राय ली जा रही है. यहां वीडियो के थंबनेल में "2025 तक भारत होगा हिंदू राष्ट्र घोषित" के बाद प्रश्नवाचक चिन्ह भी नजर आ रहा है. लेकिन वायरल पोस्ट में प्रश्नवाचक चिन्ह को क्रॉप कर दिया गया जिससे भ्रामक जानकारी फैल सके.

Advertisement

इस तरह निष्कर्ष यह निकलता है कि वायरल पोस्ट में कहीं जा रही बात सही नहीं है. अमित शाह ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की कि 2025 तक भारत हिंदू राष्ट्र बन जाएगा.

(सौरभ भटनागर के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement