सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि भारतीय सेना के सोल्जर जनरल ड्यूटी पद के लिए अधिकतम आयु सीमा अब 21 से बढ़ाकर 23 कर दी गई है. ऐसा कहने वाले लोग 'जी न्यूज' के लोगो वाला एक स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. इसमें लिखा है, "सेना भर्ती 2022 नया नियम उम्र में 2 साल की छूट आर्मी जीडी". साथ ही, नीचे एक पतली पट्टी में लिखा है, "देश भर के लाखों युवाओं की मेहनत रंग लाई". इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि भारतीय सेना ने हाल-फिलहाल में सोल्जर जनरल ड्यूटी पद की आयुसीमा में कोई बदलाव नहीं किया है. देखिए.