सोशल मीडिया पर एक चमचमाते रेलवे स्टेशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह अयोध्या का रेलवे स्टेशन है जो बनकर तैयार हो चुका है. एक मिनट लंबे इस वीडियो की शुरुआत में रेलवे लाइन और प्लेटफार्म नजर आता है. प्लेटफार्म की दीवार पर एक भव्य मंदिर बना हुआ दिखता है. स्टेशन के अंदर की दीवारें अलग-अलग स्मारकों से घिरी हुई हैं. ऐसा लगता है कि स्टेशन तमाम सुविधाओं के साथ बना हुआ है. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह वीडियो अयोध्या का नहीं बल्कि गुजरात की राजधानी गांधीनगर के रेलवे स्टेशन का है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.