सोशल मीडिया (Social Media) पर दुकानदार से धोखाधड़ी (Fraud) को लेकर एक वीडियो (Video) तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. वीडियो को देखने में ऐसा लगता है कि एक लड़की झूठ बोलकर दुकानदार से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रही है, लेकिन जब दुकानदार कहता है कि शॉप में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है तो लड़की वहां से भाग जाती है. वीडियो के जरिए दुकानदारों को आगाह किया जा रहा है कि ऐसी हेरा-फेरी और चोरी से बचने के लिए वें अपनी दुकान में सीसीटीवी जरूर लगवाए. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो में दिख रही घटना काल्पनिक है. ये वीडियो दिल्ली के एक यूट्यूब चैनल के लिए बनाया गया था. जानें वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई.