रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण का एक वीडियो शेयर करते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के समर्थन में बयान दे दिया है. साथ ही, ये कहा है कि उनके रहते कोई लॉरेंस को छू तक नहीं सकता.
वीडियो में राजनाथ मंच से कहते दिखते हैं, “नागरिक है, मैं दावे के साथ भारत का रक्षा मंत्री होने के नाते कहना चाहता हूं, उसकी नागरिकता समाप्त करने की बात तो दूर, उंगली से भी उसे कोई छू नहीं पाएगा मैं पूरी तरह से यकीन दिलाता हूं.”
वीडियो पर लिखा है, “रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लौरेंस बिश्नोई को कोई अंगुली से छू तक नहीं सकता. रक्षामंत्रालय आदेश.” इसे कई लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर राजनाथ सिंह का लॉरेंस को समर्थन बताते हुए शेयर कर रहे हैं. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि राजनाथ सिंह का ये वीडियो अधूरा है. ये उनके जनवरी 2020 के भाषण से लिया गया है जिसमें उन्होंने नागरिकता कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों के दौरान मुसलमानों को आश्वस्त किया था कि उनका ( मुसलमानों का ) कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा.
कैसे पता चली सच्चाई?
सबसे पहले हमने राजनाथ सिंह के बयान को कीवर्ड्स के जरिये खोजा. ऐसा करने से हमें जनवरी 2020 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें वायरल वीडियो भी मौजूद है. यहां सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इनमें कहीं भी लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र नहीं है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक राजनाथ सिंह ने ये बयान मुस्लिम समुदाय को आश्वस्त करते हुए दिया था.
हमें एएनआई के 29 जनवरी, 2020 के एक ट्वीट में राजनाथ सिंह का ये बयान मिला. इसे देखने पर पता लगा कि वायरल वीडियो अधूरा है. इसमें राजनाथ कहते हैं, “और मैं मुसलमान भाइयों को भी कई बार मैं कह चुका हूं, बार-बार जानबूझकर इस बात को मैं दोहराता हूं, आप वोट मुझे दें या न दें, ये फैसला तो आपको करना है, लेकिन हमारी नीयत और हमारे ईमान पर आप प्लीज संदेह मत कीजिए, जो भी मुसलमान भारत का नागरिक है, मैं दावे के साथ भारत का रक्षा मंत्री होने के नाते कहना चाहता हूं, उसकी नागरिकता समाप्त करने की बात तो दूर, उंगली से भी उसे कोई छू नहीं पाएगा मैं पूरी तरह से यकीन दिलाता हूं.”
असली वीडियो देखकर पता लगता है कि वायरल वीडियो से राजनाथ सिंह के बयान का वो हिस्सा हटा दिया गया है जिसमें वो मुसलमानों का जिक्र कर रहे थे.
हमें राजनाथ सिंह के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उनके भाषण का पूरा वीडियो भी मिल गया. इसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा 46:35 के मार्क पर देखा जा सकता है. यहां दी गई जानकारी के अनुसार राजनाथ ने ये भाषण दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में दिया था.
दरअसल, जनवरी 2020 में मोदी सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम का जमकर विरोध हो रहा था और इसी बीच दिल्ली के विधानसभा चुनाव भी होने थे. उसी वक्त राजनाथ सिंह ने ये बयान दिया था.
साफ है, राजनाथ सिंह के चार साल पुराने भाषण का अधूरा वीडियो शेयर करके उनके बयान को लॉरेंस बिश्नोई के संदर्भ में पेश किया जा रहा है.