scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: विराट कोहली के ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट पीड़ितों को 30 करोड़ रुपये दान देने की बात है मनगढ़ंत

सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ कई पोस्ट वायरल हो रही हैं कि क्रिकेटर विराट कोहली ने बालासोर, ओडिशा में हुए हालिया ट्रेन एक्सीडेंट के पीड़ितों को 30 करोड़ रुपये दान दिए हैं. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने जब इस दावे की पड़ताल की तो असली जानकारी सामने आई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
क्रिकेटर विराट कोहली ने बालासोर, ओडिशा में हुए हालिया ट्रेन एक्सीडेंट के पीड़ितों को 30 करोड़ रुपये दान दिए हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
कोहली ने बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर दुख जताया है. लेकिन खबर लिखे जाने तक उन्होंने इस घटना के पीड़ितों को 30 करोड़ रुपये दान नहीं दिए हैं.

क्या भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए 30 करोड़ रुपये दान दिए हैं? कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का यही कहना है.

इस हादसे में करीब 275 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 1000 से भी ज्यादा घायल हैं.

राजनीति, फिल्म और खेल जगत से जुड़ी तमाम हस्तियों ने इस दर्दनाक एक्सीडेंट को लेकर दुख जताया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी एक ट्वीट के जरिये इस हादसे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा कि वो इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

इन सबके बीच अब कुछ लोग एक पोस्टकार्ड शेयर कर रहे हैं जिस पर 'ब्रेकिंग न्यूज' के साथ लिखा हैं- “विराट कोहली ने ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट राहत कार्य के लिए 30 करोड़ रुपये दान दिए हैं. सच्चा हीरो और महान काम, हमारा शहंशाह.”

अमेरिका

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement


खबर लिखे जाने तक ऐसी एक फेसबुक पोस्ट को तकरीबन दो हजार लोग शेयर कर चुके थे.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि विराट के ओडिशा रेल दुर्घटना पीड़ितों को 30 करोड़ रुपये दान देने की बात गलत है. खबर लिखे जाने तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

बालासोर में हुए हादसे को देश के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक माना जा रहा है. जाहिर है, ऐसे में अगर विराट कोहली ने इस घटना में मरने वालों के परिवारों और घायलों की मदद के लिए 30 करोड़ रुपये जैसी भारी रकम दान दी होती तो इसके बारे में सभी जगह खबर छपती. लेकिन हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला. विराट के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी हमें इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली.

खेल पत्रकारों ने भी इसे बताया 'फेक न्यूज'

हमने इस बारे में जानकारी के लिए कुछ खेल पत्रकारों से भी बात की. उनका भी यही कहना था कि विराट कोहली के ओडिशा हादसे के पीड़ितों के लिए 30 करोड़ रुपये दान करने की बात में कोई सच्चाई नहीं है.

हमने वायरल दावे के बारे में जानकारी पाने के लिए विराट कोहली से भी संपर्क किया. उनका जवाब आने पर उसे खबर में अपडेट किया जाएगा.

Advertisement

इन्होंने की है मदद

उद्योगपति गौतम अडानी ने घोषणा की है कि इस हादसे में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उनकी कंपनी लेगी.

वहीं, यूट्यूबर कैरी मिनाती ने ओडिशा हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये करीब 13.38 करोड़ रुपये जुटाए.

साफ है, महज चंद लाइक्स पाने के लिए कुछ लोग कह रहे हैं कि विराट कोहली ने बालासोर हादसे के पीड़ितों को 30 करोड़ रुपये दान दिए. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement