
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम का ऐलान हो चुका है. लेकिन अब देखना ये होगा कि क्या सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से फैल रही फेक न्यूज पर कोई विराम लगेगा या नहीं.
इस बात की काफी संभावना है कि आप कोई सोशल मीडिया वेबसाइट खोलें और उस पर आपको भारत-पाकिस्तान विवाद से जुड़ी कोई न कोई फेक न्यूज दिख जाए. भारत के पाकिस्तान पर किए गए प्रहार ऑपरेशन सिंदूर के बाद से फर्जी खबरें दोगुनी तेजी से फैल रही हैं. इस प्रोपेगेंडा वॉर में पुराने वीडियो, तस्वीरें, वीडियो गेम के क्लिप्स धड़ल्ले से शेयर हो रहे हैं.
कुछ दिनों पहले हमने बताया था कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा अकाउंट्स ने फर्जी खबरें फैलाईं. और ये अभी भी जारी है.
इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसी ही कुछ और फर्जी खबरों के बारे में बताएंगे जो पाकिस्तानी अकाउंट्स ने फैलाईं.
दावा 1

जब भारत-पाक एक दूसरे पर गोलाबारी कर रहे थे तो किसी जगह लगी भयानक आग का एक वीडियो खूब वायरल हुआ. दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारत का उधमपुर एयरबेस तबाह कर दिया.
लेकिन वीडियो राजस्थान का निकला जहां हनुमानगढ़ में 8 मई को एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई थी. हालांकि, भारत की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया था कि पाकिस्तान ने उधमपुर, पठानकोट और भटिंडा एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी.
दावा 2

बेसुध होकर जमीन पर लेटी एक खाकी वर्दी वाली महिला की फोटो के साथ दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारतीय एयरफोर्स की महिला पायलट शिवांगी सिंह को अपने कब्जे में ले लिया है.
हालांकि जो फोटो फैलाई गई वो जून 2023 की है जब कर्नाटक के चामराजनगर में वायुसेना का एक जेट क्रैश हो गया था. वायरल फोटो ट्रेनी पायलट भूमिका की है. भारत सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान ने भारत की किसी भी महिला पायलट को नहीं पकड़ा है.
दावा 3

इसी कड़ी में एक और दावा किया गया कि पाकिस्तान के हमले में भारतीय वायुसेना का जेट क्रैश हो गया और एक पायलट घायल हो गया. जो वीडियो शेयर किया गया उसमें वायुसेना का एक पायलट जमीन पर लेटा दिख रहा है.
अब सच जान लीजिए. ये वीडियो 7 मार्च, 2025 का है जब भारतीय वायुसेना का जगुआर एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया था. ये घटना हरियाणा के पंचकूला में हुई थी.
दावा 4

एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें किसी इमारत में आग की लपटें दिख रही हैं. इसे ये कहकर शेयर किया गया कि अपने ऑपरेशन 'बुनयान उल मरसूस' के तहत पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया जिसमें ये आग लगी.
ये दावा भी भ्रामक निकला क्योंकि वीडियो नेपाल का है जहां 28 मार्च को राजशाही के समर्थन में हिंसक प्रदर्शन हुआ था.
दावा 5

ये भी कहा गया कि अमृतसर में सिख समुदाय के लोग भारतीय सेना के खिलाफ खड़े हो गए. लेकिन दावे के साथ जो वीडियो वायरल हुआ वो 26 अप्रैल का है और लुधियाना के एक गांव का है. वहां एक बायो गैस प्लांट लगाने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई थी. ये उसी समय का ये वीडियो है.