scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: आरएसएस से जुड़ी 'भगवा' नाम की इस फिल्म से अक्षय कुमार का नहीं है कोई कनेक्शन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म "भगवा" का है. आजतक फैक्ट चेक टीम ने वीडियो की पड़ताल की, जिससे पता चला कि वीडियो भ्रामक है और अक्षय कुमार की कथित आने वाली फिल्म का नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘भगवा’ का गाना है जो आरएसएस की प्रार्थना पर आधारित है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो का अक्षय कुमार से कुछ लेना-देना नहीं है. ये ‘भगवा’ नाम की फिल्म का गाना है जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था.

क्या बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर आधारित कोई फिल्म आने वाली है? सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. वीडियो में आरएसएस की वर्दी पहने हुए लोग कहीं लाइनों में
खड़े तो कहीं मार्च करते दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में संघ का प्रार्थना गीत “नमस्ते सदा वत्सले” सुनाई दे रहा है. 

वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि ये अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘भगवा’ का गाना है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “अक्षय कुमार की नयी फिल्म *भगवा* में RSS शाखा का प्रार्थना गीत बहुत ही मधुर धुन में है, इसे सुने और इसका भावार्थः जानकर हिन्दू होने पर गर्व महसूस करें!”

इस कैप्शन के साथ ये वीडियो फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो का अक्षय कुमार से कुछ लेना-देना नहीं है. ये ‘भगवा’ नाम की निर्माणाधीन फिल्म का गाना है जिसे साल 2018 में रिलीज किया गया था.

कैसे पता की सच्चाई?

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन “SSAN Music” नाम के एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 18 अक्टूबर, 2017 को अपलोड किया गया था. वीडियो के टाइटल में लिखा है कि ये ‘भगवा’ फिल्म का संघ की प्रार्थना पर आधारित गाना है.

Advertisement

इस गाने के डिस्क्रिपशन में बताया गया है कि इसमें संघ की प्रार्थना को प्रस्तुत करने के लिए आरएसएस के विजुअल्स का इस्तेमाल किया गया है जिन्हें फिल्म में नहीं दिखाया जाएगा. डिस्क्रिप्शन और वीडियो में फिल्म से जुड़े कुछ लोगों के नाम भी बताए गए हैं. गौर करने वाली बात ये है कि यहां कहीं भी अक्षय कुमार के नाम जिक्र नहीं है.

“SSAN Music” ने 18 अक्टूबर, 2017 को ही इस गाने की लॉंचिंग का वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड किया था. यहां डिस्क्रिपशन में बताया गया है कि ये फिल्म “एम्पल मिशन” और “एसएसएएन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट” नाम की संस्थाएं मिलकर बनाएंगी. आगे लिखा है कि ये फिल्म आरएसएस संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन पर आधारित होगी.

इस यूट्यूब चैनल पर गाने के साथ फिल्म का पोस्टर भी अपलोड किया गया था. इसमें भी अक्षय कुमार का नाम कहीं नहीं है.

जानकारी को पुख्ता करने के लिए हमने एसएसएएन मीडिया के चेयरमैन संजय शर्मा ‘अमन’ से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि इस फिल्म से अक्षय कुमार किसी भी तरह नहीं जुड़े हैं. ये दावा गलत है कि ‘भगवा’ अक्षय कुमार की फिल्म है. संजय ने हमसे ये भी कहा कि उनकी फिल्म अभी पूरी नहीं बनी है.

फिल्म को कैसे मिला अक्षय कुमार एंगल?

Advertisement

खोजने पर सामने आया कि वायरल वीडियो के साथ साल 2018 से ये दावा किया जा रहा है कि ये अक्षय कुमार की फिल्म ‘भगवा’ का गाना है. हमें मार्च 2018 की “द न्यू इंडियन एक्सप्रेस” की एक खबर मिली जिसमें बताया गया है कि ‘बाहुबली’ फिल्म की कहानी लिखने वाले विजेंद्र प्रसाद, आरआरएस पर आधारित एक ​फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं. इसके बाद अप्रैल 2018 में छपी ‘न्यूज18’ की एक खबर के मुताबिक, 180 करोड़ में बनने वाली इस फिल्म को संघ प्रमुख मोहन भागवत की हरी झंडी मिल गई थी. इस रिपोर्ट में भी अक्षय के लीड रोल में नजर आने की संभावना जताई गई है.

हालांकि, अभी तक ऐसी कोई फिल्म आई तो नहीं है लेकिन संभवत: इसी के चलते वायरल वीडियो के साथ ये अफवाह उड़ गई होगी कि ‘भगवा’ अक्षय की फिल्म है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement