scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान फैंस से घिरे सनी देओल का वीडियो किसानों के साथ झड़प बताकर वायरल

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसान कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसान बीजेपी नेताओं के विरोध और बहिष्कार की रणनीति भी अपना रहे हैं. बीते 14 अगस्त को यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत के गांव सिसौली में बीजेपी विधायक उमेश मलिक के काफिले पर हमला किया गया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
गुस्साए किसानों ने बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल की पिटाई कर दी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान का है जब सनी देओल गुरुदासपुर गुरुद्वारे में माथा टेकने गए थे. उसी दौरान सनी देओल के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए आपस में धक्का-मुक्की करने लगे थे.

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसान कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसान बीजेपी नेताओं के विरोध और बहिष्कार की रणनीति भी अपना रहे हैं. बीते 14 अगस्त को यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत के गांव सिसौली में बीजेपी विधायक उमेश मलिक के काफिले पर हमला किया गया. इससे पहले भी कई जगह किसानों ने बीजेपी नेताओं पर ​हमला किया है.

इसी को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सनी देओल भीड़ से घिरे दिख रहे हैं. सनी के आस पास खड़े लोग धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं और सुरक्षाकर्मी उनका बचाव करते दिख रहे हैं. वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि किसानों ने सनी को घेर कर उनकी पिटाई की.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AWFA) ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. असल में ये वीडियो 2019 का है जब लोग सनी देओल से मिलने के लिए आपस में धक्का-मुक्की करने लगे थे.

फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल को कल किसानों ने पिट दिया." सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल है.

Advertisement

हमारी पड़ताल

कीवर्ड्स की मदद से हमें यूट्यूब पर इंडियन एक्सप्रेस की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में इस्तेमाल वीडियो वायरल वीडियो से मिलता-जुलता है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि सनी देओल लोगों की भीड़ से घिरे हुए हैं. दरअसल, ये वीडियो मई 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान का है. तब सनी देओल गुरुदासपुर गुरुद्वारे में माथा टेकने गए थे. उसी दौरान उनके फैंस सनी को एक झलक देखने के लिए एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगे.

 

एक न्यूज रिपोर्ट में बताया गया है कि सनी देओल को देखकर लोग बेकाबू हो गए थे और उन्हें संभालना बेहद मुशिकल हो गया था. वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने सनी देओल को कवर कर रखा है. वीडियो में ये भी दिख रहा है कि लोग सनी देओल की एक झलक पाने के लिए आपस में धक्का-मुक्की कर रहे हैं.

खोजने पर हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि सनी देओल को किसानों ने पीटा है. अगर ऐसा सच में कुछ हुआ होता तो ये एक बड़ी खबर होती जिसे मीडिया ने जरूर कवर किया होता.

हालांकि, सितंबर 2020 में छपी एक रिपोर्ट में ये जरूर बताया गया है कि जब सनी देओल ने कृषि कानूनों के समर्थन में बयान दिया तो इसके विरोध में किसानों ने उनका सामाजिक बहिष्कार किया था. पंजाब में किसानों का कहना था कि बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सनी देओल ने किसान का बेटा होते हुए भी पंजाबी समुदाय को धोखा दिया है. पंजाब के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक हिंदी फिल्म से देओल के प्रसिद्ध डायलॉग का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा सांसद ने अपने "ढाई किलो के हाथ" से किसानों पर वार किया है. गौरतलब है कि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद हैं और दिल्ली की सीमा पर धरना दे रहे किसानों में बड़ी संख्या पंजाब के किसानों की है.

Advertisement

पड़ताल में ये साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है कि किसानों ने सनी देओल को पीटा. वायरल वीडियो में दिख रही झड़प उन लोगों के बीच हुई थी जो सनी देओल की एक झलक पाना चाहते थे.

(सोनाली खट्टा और सौरभ भटनागर के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement