सोशल मीडिया पर एक लड़की को सरेआम थप्पड़ मार रहे शख्स का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में नजर आ रही लड़की को कुछ लोग हिंदू बताते हुए ये दावा कर रहे हैं कि उसके साथ बदसलूकी कर रहा ये शख्स उसका मुस्लिम बॉयफ्रेंड है.
वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, ''....पिट रही है जिहादी बॉयफ्रेंड से. घर के लोग डांट देते तो धमकी दे देगी. प्रेमानंद महाराज जी ने सच बोल दिया तो... महाराज जी को अपशब्द तक बोल दिया एक....ने.''
ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग प्रेमानंद महाराज के बयान का समर्थन कर रहे हैं. दरअसल हाल ही प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो काफी वायरल हो गया था जिसमें वो ये कहते हुए नजर आए कि आजकल 100 में से कुछ लड़कियां ही पवित्र होती हैं. इस बयान को लेकर प्रेमानंद महाराज की काफी आलोचना भी हुई, तो वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में भी आए.
हालांकि आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है और किसी असल घटना को नहीं दिखाता है. वीडियो में नजर आ रहे लड़के का नाम सुजीत पांडेय है. वो अपने चैनल पर अक्सर प्रैंक वीडियोज अपलोड करते हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
ऐसी ही एक वायरल पोस्ट का जवाब देते हुए कुछ लोगों ने इसे सुजीत पांडेय नाम के व्यक्ति का स्क्रिप्टेड वीडियो बताया.
इस जानकारी के साथ सर्च करने पर हमें सुजीत पांडेय नाम के यूट्यूब चैनल पर इसका असली वीडियो मिल गया. यहां इसे 1 जून, 2023 को अपलोड किया गया था. करीब 5 मिनट के इस वीडियो में 14 सेकंड पर एक डिस्क्लेमर नजर आता है. ये डिस्क्लेमर इतने कम वक्त के लिए दिखाई देता है कि इसे पढ़ पाना बेहद मुश्किल है.
डिस्क्लेमर में बताया गया है कि ये वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. सुजीत पांडेय के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर साफ लिखा है कि वो एक कॉन्टेंट क्रिएटर हैं. उनके अकाउंट पर इस तरह के कई स्क्रिप्टेड और प्रैंक वीडियोज मौजूद हैं.
वायरल वीडियो में दिख रही लड़की भी एक वीडियो क्रिएटर हैं, उनका नाम अंकिता करोटिया है. इन दोनों के चैनलों पर ऐसे और भी कई वीडियोज देखे जा सकते हैं जिनमें ये एक साथ नजर आ रहे हैं.
इस तरह से साफ है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है. इसके साथ सांप्रदायिक एंगल जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है.