इजरायल ने 26 अक्टूबर को ईरान पर हमला किया जिसमें उसके एक सीक्रेट मिलिट्री बेस पर नुकसान होने की खबरें आई हैं. इस इजरायली हमले में ईरान के चार जवान भी मारे गए हैं.अब इसी हमले का बताकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किसी इलाके में जोरदार धमाके होते दिख रहे हैं. वीडियो में कुछ तंबू भी दिख रहे हैं जिसमें से निकलकर लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं.
वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, “इजरायल ने ईरान में मनाई दिपावली”. वायरल पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये ईरान का नहीं बल्कि नवंबर 2023 का गाजा का वीडियो है, जब इजरायल ने यहां एक अस्पताल के पास हवाई हमला किया था.
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसी से मिलता-जुलता एक वीडियो फेसबुक पर मिला. इसे यहां ओमार सुलेमान नाम के एक इस्लामिक स्कॉलर और सामाजिक अधिकार कार्यकर्ता ने 10 नवंबर 2023 को शेयर किया था. सुलेमान ने लिखा है कि वीडियो गाजा स्थित जबालिया शिविर कैंप का है जहां इंडोनेशियन अस्पताल पर इजरायल ने बम गिराया था.
इसके बाद कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस वीडियो से जुड़ी अल जजीरा और न्यूज एजेंसी एएफपी की 9 नवंबर 2023 की वीडियो रिपोर्ट्स मिलीं. इन रिपोर्ट्स में भी वायरल वीडियो देखा जा सकता है.
यहां भी यही बताया गया है कि ये वीडियो नॉर्थ गाजा के इंडोनेशियन अस्पताल के बाहर का है. और यहां पर 9 नवंबर 2023 को हुए इजरायली हमले में कई लोग घायल हुए थे. अल जजीरा की वीडियो रिपोर्ट में इस हमले के बारे में विस्तार से बताया गया है.
उस समय छपी अरब न्यूज की खबर में बताया गया है कि ये अस्पताल गाजा के बेइत लाहिया शहर में स्थित था. 2015 में खुले इस अस्पताल को बनाने के लिए इंडोनेशिया के एक एनजीओ ने फंड इकट्ठा किया था. उस समय इजरायल का दावा था कि इस अस्पताल में हमास का कंट्रोल सेंटर बना था. लेकिन अस्पताल से जुड़े लोगों ने इस बात का खंडन किया था.
उस समय इजरायल ने इस अस्पताल पर कई हमले किए थे जिसमें भारी नुकसान की खबरें आई थीं. खबरों के अनुसार, हाल में भी इस अस्पताल के साथ कुछ अन्य अस्पतालों पर भी इजरायल ने बम गिराए थे.
साफ है, गाजा के पुराने वीडियो को ईरान पर इजरायली हमले का बताकर शेयर किया जा रहा है.