कांवड़ यात्रा 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि के दिन खत्म हो जाएगी. यात्रा के आखिरी दिन यानि 22 जुलाई को लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे. दिल्ली में भी कांवड़ियों की भीड़ के चलते यातायात प्रभावित रहा. लेकिन, क्या अपने आखिरी चरण में आई कांवड़ यात्रा के एक वाहन के नीचे आकर एक मुस्लिम शख्स ने अपनी जान दे दी?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही कहा जा रहा है. वीडियो में किसी सड़क पर कांवड़ियों से भरे ट्रक निकल रहे हैं. अचानक एक आदमी दौड़ते हुए उनमें से एक ट्रक के नीचे लेट जाता है. जैसे ही ट्रक इस आदमी के ऊपर से गुजरता है, लोगों की भीड़ सड़क पर जमा होने लग जाती है. वीडियो काफी परेशान कर देने वाला है, इसलिए हमने इसे स्टोरी में नहीं लगाया है.
फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा कि ये घटना कल, यानि 22 जुलाई, 2025 की है जब सहारनपुर, यूपी के देवबंद शहर में वाहिद नाम के एक शख्स ने इस तरह आत्महत्या कर ली. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि कांवड़ियों और कांवड़ यात्रा को बदनाम करने के उद्देश्य से इस मुस्लिम शख्स ने ऐसा कदम उठाया.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना हुई तो थी, लेकिन जुलाई 2017 में, जब देवबंद के वाहिद नाम के शख्स ने कांवड़ियों के वाहन के नीचे आकर अपनी जान दे दी थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 20 जुलाई, 2017 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि ये हाल-फिलहाल की घटना नहीं है.
इसके बाद हमें इस बारे में 2017 में छपी कई खबरें मिलीं. इनके मुताबिक ये घटना 18 जुलाई, 2017 को यूपी के देवबंद में हुई थी. जब कांवड़ियों की गाड़ियां रास्ते से निकल रही थीं, तभी एक शख्स इनमें से एक वाहन के नीचे आ गया. शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी. और ये पूरी घटना सड़क पर खड़े एक व्यक्ति के मोबाइल फोन के कैमरे में कैद हो गई थी.
खबरों के मुताबिक, ये घटना देवबंद के लहसवाड़ा के पास सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे के ओवर ब्रिज के नीचे हुई थी. आत्महत्या करने वाले 36-वर्षीय व्यक्ति का नाम वाहिद ही था, जो देवबंद में रहता था.
घटना के बाद ट्रक को रोककर कांवड़ियों को चौकी ले जाया गया था. हालांकि, पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस ने छोड़ दिया था. वाहिद के परिजनों ने भी बिना किसी कानूनी कार्यवाही के उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. उनके मुताबिक वाहिद दिमागी तौर पर परेशान था. साफ है, कांवड़ियों की गाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या करने वाले शख्स का ये वीडियो आठ साल पुराना है.