राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कभी उनके उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट की अदावत किसी से छुपी नहीं है. मल्लिकार्जुन के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पहले अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बनने की रेस में आगे चल रहे थे. उस समय ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अगर गहलोत अध्यक्ष बने तो राजस्थान सीएम की कुर्सी सचिन पायलट को मिल सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी अध्यक्ष बने और गहलोत अब भी राजस्थान के सीएम की कुर्सी पर काबिज हैं. लेकिन गहलोत और पायलट के बीच सत्ता की रस्साकशी अब भी जारी है.
और अब इन सबके बीच सोशल मीडिया पर सचिन पायलट से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो गई है. इसमें एक छोटी बच्ची कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पायलट की तस्वीर भेंट करती दिख रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए कई लोग सचिन पायलट की लोकप्रियता की दाद दे रहे हैं.
एक फेसबुक यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत जोड़ों यात्रा के बीच से निकली एक और सुंदर तस्वीर, सचिन पायलट.”
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर नकली है. असली फोटो में बच्ची, राहुल गांधी को जो तस्वीर भेंट कर रही है, वो उन्हीं की है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
रिवर्स सर्च के चरिए ये तस्वीर हमें ‘द इकॉनोमिक टाइम्स’ की एक रिपोर्ट में मिली. 21 सितंबर, 2022 की इस रिपोर्ट में नोटबंदी और जीएसटी को लेकर राहुल गांधी के मोदी सरकार पर हमले के बयान के बारे में जानकारी दी गई है. इसके साथ ही वायरल हो रही तस्वीर भी लगी है. इस तस्वीर में एक छोटी बच्ची राहुल गांधी को जो फ्रेम की गई तस्वीर सौंप रही है वो राहुल गांधी की ही है. साथ में एक महिला भी खड़ी है.
खोजने पर ये तस्वीर हमें ट्विटर पर भी मिली. इसे कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI कर्नाटक के वेरीफाइड अकाउंट से 18 सितंबर को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से संबंधित बताते हुए अपलोड किया गया था.
इस यात्रा के दौरान 18 सितंबर को राहुल गांधी केरल के आलप्पुझा जिले में थे. यानी ये तस्वीर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान तो ली गई है लेकिन इसे एडिट करके वायरल किया जा रहा है.
कुछ दिनों पहले भी इसी तरह की एक दूसरी फोटो को एडिट करके उसमें राहुल गांधी की जगह सचिन पायलट का पोर्टेट लगा दिया गया था. उस वक्त भी हमने इसकी सच्चाई बताई थी.