
एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद अब एक्टर शाहरुख खान की जनवरी में रिलीज हो रही फिल्म ‘पठान’ के बॉयकॉट की मुहिम सोशल मीडिया पर तेज हो गई है. ये देखते हुए शाहरुख के फैंस ‘#PathaanFirstDayFirstShow’ जैसे हैशटैग्स की मदद से फिल्म के पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं.
साल 2018 में रिलीज ‘जीरो’ के बाद से शाहरुख की कोई फिल्म नहीं आई है. वो सिर्फ ‘रॉकेट्री: द नम्बी इफेक्ट’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में नजर आए हैं. यही वजह है कि उनके फैंस बेसब्री से ‘पठान’ का इंतजार कर रहे हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के नाम पर एक बयान वायरल हो गया है जिसमें कहा गया है कि अगर ‘भक्तों’ में दम है तो वो उनकी फिल्म ‘पठान’ को फ्लॉप करवा के दिखाएं.
जैसे कि, एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “चड्डा के फ्लॉप पर एक इंटरव्यू में शाहरुख बोले- मैं बॉलीवुड का बादशाह हूँ अगर भक्तो में इतना ही दम है तो मेरी पठान फ्लॉप कर के दिखाए!”

हमने पाया कि एक्टर शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ को लेकर इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. ये पूरी तरह से मनगढ़ंत है. हां, इतनी बात सच है कि शाहरुख के समर्थक जरूर उनकी फिल्म को हिट करवाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमें फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बॉक्स ऑफिस नतीजों से जुड़ा शाहरुख खान का ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं मिला जिसमें उन्होंने लोगों को अपनी फिल्म ‘पठान’ को फ्लॉप करवाने का चैलेंज दिया हो.
शाहरुख के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी हमें उनका ऐसा कोई बयान नहीं मिला.
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में है. इससे जुड़ी छोटी से छोटी बात भी खबरों की सुर्खियों में आ जाती है. जाहिर है, अगर सचमुच शाहरुख ने इस फिल्म को लेकर दिए गए इंटरव्यू में ऐसा कोई चैलेंज दिया होता, तो ये यकीनन सभी मीडिया आउटलेट्स में इसे लेकर खबर छपी होती. पर, हमें ऐसा कुछ नहीं मिला.
ग्यारह अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने पांच दिनों में 15 अगस्त तक तकरीबन 46 करोड़ रुपये की कमाई की. ‘लाल सिंह चड्ढा’ चर्चित हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है जिसमें आमिर के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर भी हैं.
‘लाल सिंह चड्ढा’ पर क्या बोले शाहरुख?
मार्च में एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख से पूछा था कि क्या उन्होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखी है. इसके जवाब में शाहरुख ने कहा था, “अरे यार आमिर कहता है पहले ‘पठान’ दिखा”.
Arre yaar Aamir kehta hai pehle Pathaan dikha!! #Pathaan https://t.co/dBWCqD7g05
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 2, 2022
साफ है, एक फर्जी बयान के जरिये एक्टर शाहरुख खान पर निशाना साधा जा रहा है.
(इनपुट: संजना सक्सेना)