एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने नौ दिनों के अंदर दुनिया भर में तकरीबन 700 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म को लेकर शाहरुख के फैंस ने जबरदस्त उत्साह दिखाया. किसी ने 'पठान' की स्क्रीनिंग करने वाले थियेटर की सारी टिकटें बुक कर लीं तो कहीं फैंस ने थियेटर के अंदर जमकर डांस किया.
इन खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें किसी सिनेमाघर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान आतिशबाजी चल रही है. कई रॉकेट हॉल की छत से टकरा कर नीचे गिर रहे हैं. वीडियो में कई लोग चिंगारियों की चपेट में आने से बचने के लिए इधर-उधर भागते हुए दिखाई देते हैं. वहीं कई लोग चिल्ला रहे हैं, सीटियां बजा रहे हैं, फोन से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं.
एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "ये तो आखिरी है भाई, पठान मूवी के दौरान पठाखे".

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो साल 2021 का है जब फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की स्क्रीनिंग के दौरान एक सिनेमाहॉल में पटाखे जलाए गए थे.
हालांकि ये बात सच है कि फिल्म 'पठान' की स्क्रीनिंग के दौरान भी पटाखे जलाने की खबरें आई हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने लिखा है कि ये वीडियो 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' फिल्म से संबंधित है.

इस जानकारी की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें फिल्म ये वीडियो 'बॉलीवुड हंगामा' के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 27 नवंबर, 2021 को पोस्ट किया गया था. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक ये वीडियो 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक्टर सलमान खान के प्रशंसकों के पटाखे फोड़ने का है.
साल 2021 में जब ये वीडियो वायरल हुआ था, तो एक्टर सलमान खान ने इंस्टाग्राम के जरिये अपने फैंस से निवेदन किया था कि वो सिनेमाघर में पटाखे लेकर न जाएं. साथ ही, इस बात का डर भी जाहिर किया था कि ऐसा करने से भयानक हादसा हो सकता है. इसके अलावा, उन्होंने सिनेमाघर मालिकों से भी गुजारिश की थी कि वो लोगों को हॉल में पटाखे न ले जाने दें.
उस वक्त 'हिन्दुस्तान टाइम्स', 'द ट्रिब्यून' और 'द इंडियन एक्सप्रेस' जैसी कई मीडिया वेबसाइट्स ने भी इस वाकये को लेकर रिपोर्ट्स छापी थीं.
26 नवंबर, 2021 को रिलीज हुई फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' को महेश मांजरेकर ने निर्देशित किया था. इसमें सलमान खान ने एक सिख पुलिसवाले की भूमिका निभाई थी. उनके बहनोई आयुष शर्मा ने इस फिल्म में एक गैंगस्टर का रोल निभाया था.
हाल ही में फिल्म 'पठान' के संदर्भ में भी ऐसे वीडियो वायरल हुए थे जिनमें सिनेमा हॉल में पटाखे फोड़ते लोग दिख रहे थे. इन्हें लेकर कई खबरें भी छपी थीं. ऐसी ही कुछ खबरें यहां, यहां और यहां पढ़ी जा सकती हैं.
कुल मिलाकर बात साफ है, तकरीबन एक साल पुराने वीडियो को 'पठान' की स्क्रीनिंग के दौरान पटाखे फोड़ने का मामला बताकर शेयर किया जा रहा है.