scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: नितिन गडकरी की तस्वीर भ्रामक दावे के साथ हुई वायरल

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. तस्वीरों में गडकरी नागपुर में आयोजित हुए मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट "खासदार क्रीड़ा महोत्सव 2020" के दौरान विजेता महिला बॉ​डीबिल्डर्स को सम्मानित कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारतीय संस्कारों की परवाह न करते हुए नितिन गडकरी अर्धनग्न लड़कियों के साथ तस्वीर खिंचवा रहे हैं
फेसबुक यूजर
सच्चाई
वायरल तस्वीर में नितिन गडकरी महिला बॉडी बिल्डर को सम्मानित कर रहे हैं.

"भाजपा का यह कैसा महिला सम्मान? महिलाओं के सम्मान में उन पर शॉल अपर्ण करना भारतीय संस्कार है, उनके कपड़े उतरवाना नहीं." इस दावे के साथ स​ड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की दो तस्वीरों का एक कोलाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तस्वीरों में गडकरी स्टेज पर बिकिनी पहने दो महिलाओं को ईनाम व सर्टिफिकेट देते नजर आ रहे हैं.

तस्वीरों के जरिए ऐसा दर्शाने की कोशिश की जा रही है कि भारतीय संस्कृति को संरक्षित करने का दावा करने वाली बीजेपी और आरएसएस के नेता खुद संस्कारी नहीं हैं.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. तस्वीरों में गडकरी नागपुर में आयोजित हुए मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट "खासदार क्रीड़ा महोत्सव 2020" के दौरान विजेता महिला बॉ​डीबिल्डर्स को सम्मानित कर रहे हैं.

Advertisement

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक पेज "With Congress " ने तस्वीरों का कोलाज पोस्ट किया. इस पर लिखा गया है: "भाजपा का यह कैसा महिला सम्मान? महिलाओं के सम्मान में उन पर शॉल अपर्ण करना भारतीय संस्कार है, उनके कपड़े उतरवाना नहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नागपुर में सांसद महोत्सव..."

वायरल तस्वीरों के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल करने के लिए हमने इंटरनेट पर "nitin gadkari+Nagpur+Saansad Mahotsav" लिख कर सर्च किया तो हमें हाल ही नागपुर में शुरू हुए "खासदार क्रीड़ा महोत्सव चक दे" से जुड़ी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. वायरल तस्वीरें 12 जनवरी को आयोजित हुई इस महोत्सव के ओपनिंग सेरेमनी के दौरान की हैं.

हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस आयोजन का वीडियो भी मिला, जिसमें कुछ महिला बॉडी बिल्डर्स अपनी मसल्स दिखाती नजर आ रही हैं और वीडियो में आगे गडकरी इनमें से एक महिला को ट्रॉफी देते दिख रहे हैं. इस तरह की प्रतियोगिताओं में महिला बॉडी बिल्डर्स का ड्रेस कोड बिकिनी ही होता है. वीडियो के दो मिनट तीन सेकंड पर सभी महिला प्रतिभागियों को इसी तरह की ड्रेस में देखा जा सकता है. 

नितिन गडकरी 12 जनवरी को इस महोत्सव से ट्विटर पर लाइव आए थे. साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की थीं, हालांकि इसमें वायरल तस्वीरें शामिल नहीं हैं.

नागपुर में 12 से 23 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में क्रिकेट, जिमनास्टिक, साइकलिंग, बॉडी बिल्डिंग, स्विमिंग, चेस, जूडो आदि 32 खेल खेले जाएंगे. खासदार क्रीड़ा महोत्सव गडकरी का ही आइडिया था और यह इस महोत्सव का तीसरा सीजन है.

Advertisement

पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है, तस्वीर में गडकरी महिला बॉडी बिल्डर को सम्मानित कर रहे हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement