सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज का अपमान किया है. तस्वीर में नजर आ रहा है कि राहुल गांधी अपने हाथ गोदी में रख कर बैठे हुए हैं और सुषमा स्वराज खड़े होकर उन्हें नमस्ते कर रही हैं. दावे में लिखा गया है कि मां के समान सुषमा राहुल को हाथ जोड़कर नमस्ते कर रही हैं और वो हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. समारोह में राहुल गांधी ने भी खड़े होकर सुषमा स्वराज का अभिवादन किया था.
फेसबुक और ट्विटर पर ये पोस्ट खूब शेयर हो रहा है और लोग दावे को सच मानकर राहुल गाँधी के संस्कार पर सवाल उठा रहे है.
जब हमने शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो देखा तो मामला पूरा साफ हो गया. वीडियो में नज़र आ रहा है कि जब सुषमा मेहमानों का अभिवादन करते हुए राहुल के पास पहुंचती हैं तो राहुल भी खड़े होकर उन्हें नमस्ते करते है.

वायरल फोटो तब ली गई जब राहुल सुषमा का अभिवादन कर के बैठ चुके थे. समारोह का वीडियो यहां देखा जा सकता है.