scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी ने किया था सुषमा स्वराज का अपमान?

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने  पाया कि  तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. समारोह में राहुल गांधी ने भी खड़े होकर सुषमा स्वराज का अभिवादन किया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
शपथ ग्रहण समारोह में सुषमा स्वराज ने खड़े होकर राहुल गाँधी को नमस्ते किया लेकिन जवाब में राहुल बैठे रहे और सुषमा का अपमान किया.
सोशल मीडिया यूजर
सच्चाई
तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. समारोह में राहुल गाँधी ने भी खड़े होकर सुषमा स्वराज का अभिवादन किया था.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज का अपमान किया है. तस्वीर में नजर आ रहा है कि राहुल गांधी अपने हाथ गोदी में रख कर बैठे हुए हैं और सुषमा स्वराज खड़े होकर उन्हें नमस्ते कर रही हैं. दावे में लिखा गया है कि मां के समान सुषमा राहुल को हाथ जोड़कर नमस्ते कर रही हैं और वो हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. समारोह में राहुल गांधी ने भी खड़े होकर सुषमा स्वराज का अभिवादन किया था.

फेसबुक  और ट्विटर पर ये पोस्ट खूब शेयर हो रहा है और लोग दावे को सच मानकर राहुल गाँधी के संस्कार पर सवाल उठा रहे है.    

Advertisement

जब हमने शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो देखा तो मामला पूरा साफ हो गया. वीडियो में नज़र आ रहा है कि जब सुषमा मेहमानों का अभिवादन करते हुए राहुल के पास पहुंचती हैं तो राहुल भी खड़े होकर उन्हें नमस्ते करते है.

rahul-12_060419024412.png

वायरल फोटो तब ली गई जब राहुल सुषमा का अभिवादन कर के बैठ चुके थे. समारोह का वीडियो यहां देखा जा सकता है. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement