scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: जगन्नाथ मंदिर विवाद के बीच “कर्ली टेल्स” वाली कामिया जानी के धर्म के बारे में फैली गलत जानकारी

दोनों वीडियो के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि गोमांस खाने वाली कामिया ने जगन्नाथपुरी मंदिर जाकर उसकी पवित्रता को भंग कर दिया. कई लोगों का कहना कि बीफ खाने वाली कामिया ने जगन्नाथ मंदिर में घुसकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कामिया जानी मुस्लिम हैं और जगन्नाथ पुरी मंदिर में प्रवेश करके उन्होंने नियम तोड़ा.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
कामिया जानी मुस्लिम नहीं हिंदू हैं. वो एक सिंधी परिवार में पली-बढ़ी हैं.

“कर्ली टेल्स” नाम का फूड व ट्रैवेल व्लॉग चलाने वाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कामिया जानी इस समय विवादों में घिरी हैं. उन पर आरोप लग रहे हैं कि वो एक गैर-हिंदू हैं और इसके बावजूद उन्होंने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश किया, जहां गैर-हिंदूओं का प्रवेश वर्जित है.

साथ ही, कई लोगों का कहना कि बीफ खाने वाली कामिया ने जगन्नाथ मंदिर में घुसकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. 

कामिया की आलोचना सिर्फ आम सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं, बल्कि बीजेपी के कई नेता भी कर रहे हैं.

ये विवाद कामिया जानी के एक हालिया और एक पुराने वीडियो की वजह से खड़ा हुआ है. हाल ही में कामिया, ओडिशा के सत्ताधारी दल बीजेडी के एक नेता वीके पांडियन के साथ जगन्नाथ मंदिर गई थीं. इसका वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. दूसरा वीडियो पिछले साल का है, जिसमें कामिया, केरल के एक रेस्टोरेंट में परोसी जानी वाली बीफ करी का जिक्र करती दिख रही हैं.

अब दोनों वीडियो के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि गोमांस खाने वाली कामिया ने जगन्नाथपुरी मंदिर जाकर उसकी पवित्रता को भंग कर दिया. दक्षिणपंथी न्यूज चैनल सुदर्शन न्यूज के चीफ सुरेश चव्हाणके ने भी अपने शो में ये दावा किया कि कामिया मुसलमान हैं और जगन्नाथ मंदिर जाकर उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया.  

Advertisement

क्या मुसलमान हैं कामिया जानी?

विवाद खड़ा होने के बाद कामिया ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी है. उन्होंने अपने वीडियो में ये बात साफ तौर पर बताई है कि वो एक हिंदू हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kamiya Jani (@kamiya_jani)

कामिया ने साल 2021 में अपने पिता के बारे में एक पोस्ट लिखी थी. उन्होंने इसमें अपने पिता का नाम मोहन जानी और मां का नाम पूनम बताया था. कामिया ने लिखा था कि उनके दादा नारायण दास जानी विभाजन के बाद पाकिस्तान से मुंबई आए थे और एक नई शुरुआत की थी.

कामिया ने एक पुराने फूड व्लॉग में ये भी बताया है कि वो सिंधी परिवार में पली-बढ़ी हैं. कामिया के पति का नाम समर वर्मा है.  

बीफ खाने को लेकर क्या बोलीं कामिया?

कामिया ने वीडियो में बताया है कि उन्होंने मंदिर का कोई नियम नहीं तोड़ा. उनका कहना है कि न उन्होंने कभी बीफ खाया है और न ही वो इसे प्रमोट करती हैं. वीडियो में कामिया बता रही हैं कि एक ट्रैवेल और फूड व्लॉगर होने के नाते वो बस लोकल व्यंजनों के बारे में लोगों को बताती हैं. ऐसा ही केरल में हुआ था.

कामिया के अनुसार, उन्होंने सिर्फ रेस्टोरेंट की बीफ करी के बारे में बताया था, न कि उसे खाया था. जो उन्होंने खाया था, वो शाकाहारी खाना था. कामिया का कहना है कि जरूरी नहीं कि खाने की जिस चीज के बारे में वो अपने वीडियो में बताए, उसे खाएं भी.

Advertisement

हम यहां कामिया के खाने की चॉइस को लेकर कोई कमेंट नहीं कर रहे हैं. सिर्फ वो लिख रहे हैं जो कामिया ने खुद बताया. लेकिन उनके मुसलमान होने की बात पूरी तरह गलत है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement