क्या बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनता से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने की अपील की? सोशल मीडिया पर मायावती का एक वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो में मायावती कहती हैं, “श्री नरेंद्र मोदी जी ने तो आपको फ्री में राशन दिया है, तो आप ये जो कर्ज है वो चुनाव में आपको अदा करना है वोट के रूप में, बीजेपी को वोट देकर आपको ये कर्ज अपना अदा करना है.”
इस वीडियो में स्क्रीन पर लिखा है, “अब तो मायावती ने भी कर दी भाजपा को वोट देने की अपील” वायरल वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “*हिंदुओ से मायावती की अपील बीजेपी को वोट दे*” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इस वीडियो को ऐसे ही दावों के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है. ऐसे पोस्ट्स के आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि मायावती का ये वीडियो एडिटेड है. मायावती ने कहा था कि बीजेपी-आरएसएस के कार्यकर्ता जनता से कहते हैं कि बीजेपी को वोट देकर मुफ्त राशन का कर्ज अदा करें.
कैसे पता चली सच्चाई?
वायरल दावे से जुड़े कीवर्ड करने पर हमें मायावती द्वारा बीजेपी को वोट देने की अपील को लेकर छपी कोई खबर नहीं मिली. वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका पूरा वर्जन बहुजन समाज पार्टी के यूट्यूब चैनल पर मिला. मायावती के इस भाषण को बसपा ने 4 मई 2024 को लाइवस्ट्रीम किया था. यहां दी गई जानकारी के अनुसार, मायावती ने ये भाषण उत्तर प्रदेश के आगरा में दिया था. आगरा में 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होने हैं.
इस पूरे भाषण में वायरल वीडियो वाला हिस्सा 26:02 के मार्क पर सुना जा सकता है. इस भाषण में मायावती ने कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में और अब लोकसभा चुनाव में भी गरीब जनता को मुफ़्त राशन दिया है. मायावती इसके बाद कहती हैं, “इसके एवज में, इन्होंने विधानसभा चुनाव में भी लोगों को गुमराह करने के लिए और अब आम चुनाव में भी, बीजेपी और आरएसएस के लोग अपने कंधे पर थैला टांग कर गांव-गांव में घूम रहे हैं और क्या कह रहे हैं? कि देखो श्री नरेंद्र मोदी जी ने तो आपको फ्री में राशन दिया है, तो आप पर मोदी जी का बहुत कर्ज है तो ये जो कर्ज है, इस चुनाव में आपको अदा करना है वोट के रूप में. बीजेपी को वोट देकर आपको ये कर्ज अदा करना है.” मायावती का पूरा बयान नीचे सुना जा सकता है.
यहीं से साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो को एडिटिंग के जरिये क्रॉप किया गया है जिससे मायावती के असली बयान का मतलब बदल गया है. पूरे भाषण में वायरल वीडियो वाले हिस्से के बाद मायावती कहती हैं, “लेकिन मैं अपने सभी गरीब लोगों को कहना चाहती हूं कि भाजपा ने जो गरीबों को थोड़ा सा राशन दिया है वो कोई अपनी जेब से नहीं दिया है बल्कि आप जो टैक्स देते हैं उससे दिया है.”
इसके साथ ही हमें 4 मई को जागरण न्यूज में छपी एक रिपोर्ट भी मिली जिसमें मायावती के इस बयान का जिक्र किया गया है.
जाहिर है, मायावती के अधूरे वीडियो को शेयर करके उनके द्वारा बीजेपी के लिए वोट मांगने का भ्रामक दावा किया जा रहा है.