सोशल मीडिया पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो वायरल हो रही है जिसमें महात्मा गांधी एक छोटे बच्चे के साथ खड़े दिख रहे हैं. इस फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि महात्मा गांधी के साथ दिख रहा छोटा बच्चा तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा हैं.
फेसबुक यूजर 'Siow Cheechoong' ने 'Dalai Lama Group' एक ग्रुप में यह तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'महात्मा गांधी और छोटा बच्चा जो कि तिब्बतियों के एकमात्र दलाई लामा हैं.' हालांकि, बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इसी तरह 'Indian Buddhism ' नाम के फेसबुक यूजर ने भी इस फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह फोटो असली फोटो के साथ छेड़छाड़ करके तैयार की गई है. हालांकि, फोटो में दिख रहा वह बच्चा दलाई लामा ही हैं लेकिन इस तस्वीर में बच्चे की फोटो को महात्मा गांधी की फोटो पर सुपरइम्पोज किया गया है.
अन्य कई फेसबुक यूजर्स ने इस फोटो के साथ किए जा रहे दावे को सच मानकर इसे शेयर किया है. यह फोटो इंटरनेट पर कुछ सालों से वायरल हो रही है.
इस वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर दो अलग-अलग तस्वीरों को मिलाकर तैयार की गई है. एक फोटो में महात्मा गांधी हैं और दूसरी दलाई लामा के बचपन की फोटो है.
![]()
महात्मा गांधी की तस्वीर
हमने पाया कि महात्मा गांधी की असली तस्वीर 'Getty Images' पर मौजूद है. यह तस्वीर 3 नवंबर, 1931 को खींची गई थी जब गांधी लंदन के डाउनिंग स्ट्रीट में 'भारतीय संवैधानिक सुधार' विषय पर एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने गए थे. उस समय दलाई लामा पैदा भी नहीं हुए थे.
दलाई लामा के बचपन की फोटो
वायरल तस्वीर में दलाई लामा की जो तस्वीर इस्तेमाल की गई है वह 'Dalai Lama' नाम की वेबसाइट पर मौजूद है. वेबसाइट के मुताबिक, यह फोटो पूर्वी तिब्बत में एम्दो के कुंबम मॉनेस्ट्री में खींची गई थी. उस समय दलाई लामा चार साल के थे. दलाई लामा का जन्म 6 जुलाई, 1935 को हुआ था.
![]()
क्या गांधी से मिले थे दलाई लामा?
2007 में 'Hindustan Times' ने दलाई लामा का एक बयान छापा था कि जिसमें उन्होंने कहा था कि वे अपने जीवन में महात्मा गांधी से कभी नहीं मिले, लेकिन एक बार उन्होंने गांधी को सपने में देखा था.
2017 में 'Boom Live' ने भी इस फर्जी तस्वीर की सच्चाई की पोल खोली थी.