scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एक और मौलाना की हुई पिटाई? ये है वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बंद कमरे में कुछ लोगों के बीच मारपीट होती दिख रही है. लड़ाई में बीच-बचाव कर रहे एक आदमी को समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पहने देखा जा सकता है. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने एक और मौलाना को पीट दिया. 
Social media users
सच्चाई
वीडियो का डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी से कोई संबंध नहीं है. ये मई का बुलंदशहर का वीडियो है, जहां सपा की एक बैठक में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई थी.

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इससे नाराज कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने रशीदी के साथ एक न्यूज चैनल के स्टूडियो में मारपीट कर डाली.  

अब इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बंद कमरे में कुछ लोगों के बीच मारपीट होती दिख रही है. लड़ाई में बीच-बचाव कर रहे एक आदमी को समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पहने देखा जा सकता है. 

कहा जा रहा है कि डिंपल यादव के अपमान को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने एक और मौलाना को पीट दिया. 

वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने कैप्शन में लिखा है, “अखिलेश यादव में तो चुप्पी साध रखी है डिंपल यादव के अपमान पर लेकिन सपाई तो अब मौलाना लोगों को नहीं छोड़ रहे हैं भाई. आज एक और मौलाना को सपाईयों ने कूट दिया”. और भी कई लोग वीडियो को इसी दावे के साथ पोस्ट कर चुके हैं. 

वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो का डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी से कोई संबंध नहीं है. ये मई का बुलंदशहर का वीडियो है, जहां सपा की एक बैठक में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई थी.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 31 मई के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. यहां बताया गया है कि ये यूपी के बुलंदशहर में हुई सपा की एक बैठक का वीडियो है.

इस क्लू की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस वीडियो और घटना के बारे में कई खबरें मिलीं. ‘एबीपी न्यूज’ की 30 मई 2025 की खबर में वीडियो के स्क्रीनशॉट्स के साथ लिखा गया है कि बुलंदशहर के स्याना तहसील में सपा की बैठक में दो गुट आपस में भिड़ गए थे. ये हंगामा सपा की बूथ स्तरीय बैठक में हुआ था. 

बाद में दोनों पक्षों को समझाकर शांत करवा दिया गया था. इस मीटिंग में कुछ वरिष्ठ नेता भी शामिल थे, जो हालात देखकर मीटिंग को बीच में ही छोड़कर चले गए थे. तब, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. 

हालांकि, सपा जिलाध्यक्ष मतलूब अली का कहना था कि जो लोग झगड़ रहे थे वो पार्टी में किसी भी पद पर नहीं हैं. वीडियो में दिख रहे फैजान को छह महीने पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया था.

Advertisement

इस मामले को लेकर जनसत्ता और एनडीटीवी ने भी खबरें छापी थीं. सभी रिपोर्ट्स में वीडियो को लेकर यही जानकारी दी गई है. 

बुलन्दशहर के सपा जिलाध्यक्ष मतलूब अली का कहना था कि ये हाथापाई फैजान कुरैशी और बल्लू कुरैशी के बीच हुई थी. किसी दुकान के किराए को लेकर ये पूरा विवाद हुआ था. 

मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी पर अखिलेश ने क्या कहा?

मौलाना रशीदी ने एक टीवी शो के दौरान डिंपल के कपड़ों पर सवाल उठाए थे. डिंपल पर उनकी टिप्पणी को लेकर काफी विवाद हो चुका है. इस बारे में जब अखिलेश से सवाल किए गए तो उनका कहना था कि डिंपल वही ड्रेस पहनकर आएंगी जो वो हर जगह पहनती हैं. मौलाना के साथ हुई मारपीट को लेकर भी उन्होंने बयान दिया है कि वे चाहते हैं कि हिंसा का साथ कोई न दे.  

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement