क्या चुनाव के दौरान, अमिताभ बच्चन अपने बेहद लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के जरिए कांग्रेस के सत्ता में आने की राह आसान करने में जुटे हैं?
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप को देखकर आपको भी ऐसा ही लग सकता है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन पूछते हैं, "वर्ष 2008 में बनी मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने कितने किसानों का कर्ज माफ किया था?" जवाब में प्रतिभागी दूसरे विकल्प यानी '27 लाख' को चुनता है. जवाब सही निकलता है और वो चालीस हजार रुपये जीत जाता है.
इसके बाद अमिताभ कहते हैं, "कमलनाथ सरकार ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में करीब 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया. वहीं, शिवराज सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों की कर्जमाफी बंद कर दी."
एक फेसबुक यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "वायरल वीडियो. अब KBC में गूंजा कमलनाथ सरकार की किसान कर्जमाफी का मुद्दा, अमिताभ बोले शिवराज ने बंद की किसान कर्जमाफी. सही जवाब देकर प्रतियोगी ने जीते पैसे."
छतरपुर, मध्य प्रदेश की बिजावर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव ने भी इस वीडियो को केबीसी गेम शो में पूछा गया सवाल बताकर शेयर किया. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

'आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि ये वीडियो असली शो के वीडियो को जोड़ तोड़ के बनाया गया है. असली वीडियो में अमिताभ ने न तो कमलनाथ की बात की थी और न ही शिवराज सिंह की और न ही उनके सवाल का किसानों की कर्ज माफी से कोई लेना देना था.
सफाई से बनाया गया है नकली वीडियो
अमिताभ बच्चन के क्लोज-अप शॉट वाले हिस्से को गौर से देखने पर पता चलता है कि उनके होठों का मूवमेंट, ऑडियो से पूरी तरह मेल नहीं खा रहा.
वीडियो में अमिताभ, प्रतिभागी का नाम राहुल कुमार बताते हैं. इस जानकारी की मदद से थोड़ी खोजबीन करने पर हमें पता लगा कि फिरोजाबाद, यूपी के राहुल कुमार इसी साल केबीसी में बतौर प्रतिभागी शामिल हुए थे. वो इस शो के 38वें और 39वें एपिसोड में यानी, 4 और 5 अक्टूबर को नजर आए थे. वायरल वीडियो में दिख रही बैंगनी रंग की शर्ट उन्होंने 5 अक्टूबर वाले शो में पहनी थी.
असली वीडियो में अमिताभ बच्चन, राहुल से सवाल पूछते हैं कि गुजरात और कर्नाटक राज्यों के बारे में कौन सी बात सही नहीं है. राहुल ने इसके जवाब में दूसरा विकल्प ‘हुगली’ चुना था जो कि सही जवाब था क्योंकि हुगली नदी गुजरात या कर्नाटक से नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल से होकर बहती है.
दरअसल एमपी में किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है. राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक ट्वीट के जरिये हाल ही में कहा कि उनकी सरकार ने करीब 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था, लेकिन बीजेपी ने किसानों को ये फायदा देना बंद कर दिया.
उधर, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हाल ही में पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस, किसानों से किया गया कर्जमाफी का अपना वादा तो पूरा नहीं कर पाई, अलबत्ता इस चक्कर में बहुतेरे किसान डिफॉल्टर हो गए. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब केबीसी का नकली वीडियो बनाकर वोटरों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की गयी. पिछले ही महीने ऐसे एक नकली वीडियो के जरिए अमिताभ बच्चन के मुंह से ये कहलवाया गया था कि शिवराज सिंह को “घोषणाओं” की मशीन कहा जाता है. तब सोनी चैनल ने भी एक ट्वीट के जरिये इस एडिटेड वीडियो का खंडन किया था.
इससे सबंधित 'आजतक' का फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है.