scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर ने ले ली युवक की जान? इस वीडियो का सच कुछ और है

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक, एक शेर के सामने बेखौफ खड़ा नजर आ रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये युवक शेर के बाड़े में गिर गया था. जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई-

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर के पिंजरे में गिरे युवक की शेर ने जान ले ली.
सोशल मीडिया
सच्चाई
ये वीडियो अक्टूबर 2019 में दिल्ली के चिड़ियाघर में हुई एक घटना का है. वीडियो में दिख रहा शख्स शेर के बाड़े में खुद ही कूद था. बाद में उसे बचा लिया गया था.

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो काफी वायरल है. इसमें एक युवक, एक शेर के सामने बेखौफ खड़ा नजर आ रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये युवक शेर के बाड़े में गिर गया था, जिसके बाद शेर ने उसकी जान ले ली.

ये वीडियो दिल्ली के चिड़ियाघर का बताया जा रहा है. देखने में ऐसा लगता है कि युवक को शेर से जरा भी डर नहीं लग रहा. ये शख्स शेर के आगे अलग-अलग हरकतें कर रहा है. कभी बैठ रहा है, तो कभी लेट रहा है. शेर इस युवक के इर्द-गिर्द चक्कर लगाता है. उसके ऊपर चढ़ने की भी कोशिश करता है.

Image preview

इस वीडियो को फेसबुक पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लोग लिख रहे हैं, “दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर के पिंजरे में गिरा एक आदमी शेर ने ली जान”.

ऐसे ही दो वायरल पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है. ‘आजतक’ की जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रहा शख्स दिल्ली के चिड़ियाघर में स्थित शेर के बाड़े में कूद गया था, जिसके बाद उसे बचा लिया गया था. ये मामला अक्टूबर 2019 का है.  

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?


कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजबीन करने पर हमें वायरल वीडियो वाली घटना से संबंधित ‘हिन्दुस्तान’ की एक खबर मिली. 17 अक्टूबर 2019 को छपी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ये वीडियो दिल्ली के चिड़ियाघर का है. वीडियो में दिख रहा आदमी शेर के बाड़े में कूद गया था. लेकिन बाद में उसे बचा लिया गया था.

इस घटना के बारे में उस वक्त ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ और ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने भी खबरें छापी थीं. इन खबरों में भी यही बताया गया है कि चिड़ियाघर के सुरक्षाकर्मियों ने शेर के बाड़े में कूदकर इस शख्स को सही सलामत बचा लिया था. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था.

'एनडीटीवी' की खबर के मुताबिक, रेहान नाम का ये युवक बिहार का रहने वाला था. चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना था कि युवक मानसिक रूप से कमजोर था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement