सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति रेस्टोरेंट में पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई करता दिख रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पिटाई कर रहा ये व्यक्ति मध्य प्रदेश से कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय है. पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के घर और दफ्तर में आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है, जिसके चलते वे सुर्खियों में बने हुए हैं.
ये है कमलनाथ की काँग्रेस सरकार का विधायक अनिल उपाध्याय जो पुलिस कर्मचारी को पीट रहा है देश की राष्ट्रभक्त समाज पुलिस के द्वारा ही ऐसे विधायक को जल्दी सजा दुलवाने के लिए सोशल मीडिया पर पहल करेगी । 😡 pic.twitter.com/GJYcfbOZdA
— 🇮🇳🇮🇳🚩🚩🚩 akhi gupta🌷🌷🇮🇳🇮🇳🇮🇳🚩🚩 (@akhigupta4) April 7, 2019
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वीडियो में पुलिसकर्मी को पीट रहा व्यक्ति कांग्रेस विधायक उपाध्याय नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद मुनीष चौधरी है. ये घटना करीब पांच महीने पहले मेरठ में हुई थी.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक पेज 'कट्टर मोदी समर्थक ग्रुप से जुड़ें और अपने 51 साथियों को जोड़ें ' ने ये वीडियो अपलोड कर कैप्शन में लिखा: 'ये है कमलनाथ की कांग्रेस सरकार का विधायक अनिल उपाध्याय जो पुलिस कर्मचारी को पीट रहा है, देश की राष्ट्रभक्त समाज पुलिस के द्वारा ही ऐसे विधायक को जल्दी सजा दिलवाने के लिए सोशल मीडिया पर पहल करेगी.'
इस फेसबुक पेज के साथ 4.5 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं. इसी दावे के साथ ये वीडियो ट्विटर पर भी वायरल है.
ये है कमलनाथ की काँग्रेस सरकार का विधायक अनिल उपाध्याय जो पुलिस कर्मचारी को पीट रहा है देश की राष्ट्रभक्त समाज पुलिस के द्वारा ही ऐसे विधायक को जल्दी सजा दुलवाने के लिए सोशल मीडिया पर पहल करेगी । 😡 pic.twitter.com/GJYcfbOZdA
— 🇮🇳🇮🇳🚩🚩🚩 akhi gupta🌷🌷🇮🇳🇮🇳🇮🇳🚩🚩 (@akhigupta4) April 7, 2019
@ZeeNews @aajtak @avpnewsindia
ये है कमलनाथ की काँग्रेस सरकार का विधायक अनिल उपाध्याय जो पुलिस कर्मचारी को पीट रहा है देश की राष्ट्रभक्त समाज पुलिस के द्वारा ही ऐसे विधायक को जल्दी सजा दुलवाने के लिए सोशल मीडिया पर पहल करेगी । 😡😡 pic.twitter.com/HGb1ZSmkWk
— Hemant Dubey (@HemantD40692133) April 5, 2019
ये है कमलनाथ की काँग्रेस सरकार का विधायक अनिल उपाध्याय जो पुलिस कर्मचारी को पीट रहा है देश की राष्ट्रभक्त समाज पुलिस के द्वारा ही ऐसे विधायक को जल्दी सजा दुलवाने के लिए सोशल मीडिया पर पहल करेगी । 😡😡 pic.twitter.com/B466BqvmJw
— Dinesh Kumar (@D9416399572) April 7, 2019
ट्विटर यूजर #RenukaJain Chowkidar ने भी ये वीडियो पोस्ट किया था जिसे 400 से ज्यादा बार रीट्वीट और 2300 से ज्यादा बार देखा गया था. हालांकि बाद में रेणुका ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया. ट्विटर प्रोफाइल में खुद को सीए बताने वाली रेणुका को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर फॉलो करते हैं.
वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे रिवर्स सर्च किया तो पाया कि ये घटना पिछले साल मेरठ में हुई थी. मोहिउद्दीनपुर पुलिस के आउटपोस्ट इंचार्ज सुखपाल सिंह पवार एक महिला साथी के साथ रात के समय मुनीष चौधरी के रेस्टोरेंट खाना खाने पहुंचे थे. वहां दोनों की रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ बहस हो गई, जिसके बाद पवार और चौधरी के बीच झगड़ा हुआ और चौधरी ने पवार के साथ मारपीट की.
उस समय कई प्रमुख मीडिया संस्थानों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. वहीं न्यूज एजेंसी 'ANI UP' ने भी 20 अक्टूबर 2018 को ये वीडियो ट्वीट भी किया था. इस मामले में पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
#WATCH: BJP Councillor Manish thrashes a Sub-Inspector who came to his (Manish's) hotel with a lady lawyer and got into an argument with a waiter. The councillor has been arrested. (19.10.18) (Note- Strong Language) pic.twitter.com/aouSxyztSa
— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2018
पड़ताल में ये साफ हुआ कि वायरल हो रहा वीडियो करीब पांच महीने पुराना है. वीडियो में पुलिसकर्मी से मारपीट करता व्यक्ति मध्यप्रदेश से कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय नहीं बल्कि मेरठ से भारतीय जनता पार्टी पार्षद मुनीष चौधरी है.