सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि लखनऊ के एक मॉल में सलीम नाम का एक सिपाही चोरी करते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद उसकी पिटाई हुई. वीडियो में पुलिस की वर्दी में एक शख्स देखा जा सकता है जिसे कुछ लोग घेरे हुए हैं और उसकी वर्दी उतरवा रहे हैं. शख्स ने पुलिस वर्दी के अंदर भी शर्ट, टी-शर्ट पहन रखे हैं. पुलिसकर्मी पर चोरी का आरोप लगाते हुए लोग उस शख्स को पीट रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं.
वीडियो के साथ सोशल मीडिया यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, "सलीम का सिनेमा बन गया. लखनऊ: मॉल में खरीदारी करने गए सिपाही सलीम की चोरी के आरोप में हुई पिटाई,,,, ट्रायल रूम में वर्दी के नीचे चोरी कर तीन शर्ट पहन कर निकले सलीम की पोल खुली"
सलीम का सिनेमा बन गया 😀
— चौधरी सहाब 💪( काग़ज़ वाले ) (@brijeshchaodhry) February 26, 2021
लखनऊ: मॉल में खरीदारी करने गए सिपाही सलीम की चोरी के आरोप में हुई पिटाई,,,, ट्रायल रूम में वर्दी के नीचे चोरी कर तीन शर्ट पहन कर निकले सलीम की पोल खुली। #Lucknow pic.twitter.com/YbQ9qo3PBY
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा पूरी तरह से सच नहीं है. हाल ही में लखनऊ के एक मॉल में ऐसी घटना जरूर हुई थी लेकिन चोरी के आरोप में पकड़े गए पुलिसकर्मी का नाम सलीम नहीं, बल्कि आदेश कुमार था.
एक संप्रदाय विशेष पर टिप्पणी करते हुए वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो इसी दावे के साथ फेसबुक पर भी वायरल हो रहा है. वायरल ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
कैसे पता की सच्चाई?
इस वीडियो को लेकर हमें इंटरनेट पर कई न्यूज रिपोर्ट्स मिली. नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, ये मामला 21 फरवरी का है जब लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात आदेश कुमार नाम के एक सिपाही को लखनऊ के हुसैनगंज चौराहे स्थित 'वी मार्ट' में चोरी के आरोप में पकड़ लिया गया था.
खबर में बताया गया है कि आदेश ने 'वी मार्ट' के ट्रॉयल रूम में चोरी के इरादे से वर्दी के अंदर तीन शर्ट पहन ली थी. जब वो दुकान से निकलने लगा तो मेटल डिटेक्टर की वजह से पकड़ा गया. आदेश की तलाशी लेने पर उसकी वर्दी के अंदर तीन शर्ट और टी-शर्ट निकली जैसा कि वीडियो में भी देखा जा सकता है. इसको लेकर वहां कहासुनी हो गई जिसके बाद दुकान के कर्मचारी आदेश को पीटने लगे.
घटना का वीडियो वायरल होने पर आदेश कुमार को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया था. सिपाही के साथ मारपीट करने को लेकर 'वी मार्ट' कर्मचारियों और अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है.
जानकारी पुख्ता करने के लिए हमने लखनऊ में एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा से भी बात की. उनका भी यही कहना था कि सिपाही का नाम आदेश कुमार है जिसे अब सस्पेंड कर दिया गया है. यहां साबित हो जाता है कि वायरल वीडियो को गलत जानकारी के साथ पोस्ट किया जा रहा है. लखनऊ में चोरी के आरोप में पकड़े गए पुलिस सिपाही का नाम सलीम नहीं बल्कि आदेश कुमार है.