दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शुक्रवार को कहा कि दो दिन पहले तक आलोचनाओं का शिकार खेल गांव के रिहायशी इलाके की स्थिति अब काफी सुधर गई है.
खेल गांव का दौरा करने के बाद शीला दीक्षित ने कहा कि यहां काम जल्दी से पूरा करने के लिए मजदूर दिन रात काम में लगे हैं. उन्होंने कहा, ‘अब स्थिति में काफी सुधार है. हर काम समय से पूरा करने के लिए मजदूर रात में भी काम करेंगे.’
अखबारों और टेलीविजन पर गंदे रिहायशी इलाकों की तस्वीरों के बारे में शीला ने कहा, ‘रियाहशी इलाके अब काफी साफ स्वच्छ हैं. पांच सितारा होटल संघ और अन्य सफाई के काम में लगे हैं.’ उन्होंने कहा कि रिहायशी क्षेत्र के भूतल से गंदा पानी निकालने के लिए मजदूर पूरी कोशिश कर रहे हैं.
शीला ने कहा, ‘गंदे पानी को हटाने के लिए हम जो कर सकते हैं कर रहे हैं और यह बड़ी समस्या है.’ इंग्लैंड खिलाडियों द्वारा कथित रूप से खेल गांव से पहले किसी होटल में चले जाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘उनका स्वागत है. वे यहां आकर रह सकते हैं.’