scorecardresearch
 

कैबिनेट की बैठक में उठा कॉमनवेल्‍थ का मुद्दा

खड़े राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन पर छाए आशंकाओं के बादल को दूर करने के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री को खुद ही मैदान में उतरना पड़ा. कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर बहुत अधिक बहस हो चुकी है और आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर खत्‍म कर इसे सफलता पूर्वक संपन्‍न करना ही हमारा प्रमुख उद्देश्‍य होना चाहिए.  

Advertisement
X

खड़े राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन पर छाए आशंकाओं के बादल को दूर करने के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री को खुद ही मैदान में उतरना पड़ा. कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर बहुत अधिक बहस हो चुकी है और आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर खत्‍म कर इसे सफलता पूर्वक संपन्‍न करना ही हमारा प्रमुख उद्देश्‍य होना चाहिए.  

वहीं कैबिनेट की इस बैठक में राष्‍ट्रमंडल आयोजन समिति के मुखिया पर भी सवाल उठाए जाने लगे. कुछ मंत्रियों ने कहा कि इस पूरे मामले के लिए केवल कलमाडी ही दोषी नहीं हैं. केंद्रीय खेल मंत्री गिल ने जब कलमाडी पर कुछ तीखे व्‍यंग्‍य किए तो प्रधानमंत्री ने उन्‍हें शांत रहने को कहा.

एक दिन पहले  ऐन वक्त पर विदेशी टीमों की भारत आने में हिचक को दूर करने करने के लिए मनमोहन सिंह ने आयोजन से जुड़े केंद्रीय मंत्रियों, दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री और उप राज्यपाल को अपने घर सात रेसकोर्स पर बुलाकर इस समस्या पर व्यापक विमर्श किया था. खास बात यह रही कि इस बैठक से आयोजन समिति के मुखिया सुरेश कलमाड़ी को दूर रखा गया था.

Advertisement
Advertisement