scorecardresearch
 

एजेंडा आजतक के मंच पर गडकरी ने खोला नोटबंदी की तारीख का राज

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि नोटबंदी का फैसला बहुत बड़ा है. लाइन में लगे लोग परेशान जरूर हैं लेकिन बेहतर भविष्य के लिए वो इसके लिए तैयार हैं. धीरे-धीर हालात सामान्य हो रहे हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि नोटबंदी का फैसला बहुत बड़ा है. लाइन में लगे लोग परेशान जरूर हैं लेकिन बेहतर भविष्य के लिए वो इसके लिए तैयार हैं. धीरे-धीर हालात सामान्य हो रहे हैं. डिजिटल इकोनॉमी देश के लिए फायदेमंद है. अब सभी लोग मानने लगे हैं कि कम बिजनेस करो लेकिन सफेद धन हो.

एजेंडा आजतक के दूसरे दिन 'आधा हो गया, आधा बाकी है' सेशन में गडकरी ने कहा कि नोटबंदी के फैसले में गोपनीयता रखना जरूरी था. नहीं तो आरोप लगता कि काले धन वालों को हमने अलर्ट कर दिया.

उन्होंने 8 नवंबर की तारीख का जिक्र करते हुए कहा, 'बहुत कम लोगों को पता था. हमें भी आश्चर्य था. उस दिन कैबिनेट के एजेंडे में एमओयू पर बात हो रही थी. राजनाथ सिंह अरुण जेटली से पूछा कि आज की मीटिंग में और क्या है तो जेटली जी ने संकेत दिया तो मुझे पता चला. यह गोपनीयता देश के हित में थी.'

Advertisement

इस आरोप पर कि बीजेपी के लोगों को नोटबंदी के बारे में पता था, उन्होंने कहा कि यह बकवास बातें हैं. बीजेपी के नेताओं को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी. बीजेपी के किसी नेता का लैंड डीलिंग से कोई लेना देना नहीं है. विपक्ष के आरोपों पर गडकरी ने कहा कि दोष नेताओं का नहीं, विपक्ष की कुर्सी का है. देश की राजनीति में अब ऐसा नहीं रहा गया कि सरकार के अच्छे काम को विपक्ष अच्छा कहे. देश के हित में, जनता के हित में हमारी सरकार फैसले करती रहेगी.

उन्होंने कहा, 'हर चीज के फायदे और नुकसान होते हैं. सरकार का काम फायदे को बढ़ाना और नुकसान को कम करना होता है. सरकार पारदर्शिता को लेकर प्रतिबद्ध है. हमारी पार्टी के किसी नेता के अकाउंट में ब्लैक मनी नहीं है. अगर कोई चाहे तो पता लगा ले. हमने गलत काम नहीं किया, किसी से नहीं डरते हैं.' नोटबंदी और कैशलेस इकोनॉमी के बहाने कुछ बिजनेस घराने को फायदा पहुंचाने के आरोपों पर गडकरी ने कहा, 'हमें अडानी या किसी बिजनेसमैन से कोई लेना-देना नहीं है. हमारी पॉलिसी पूरी तरह पारदर्शी है.'

केंद्र सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने दिल्ली को जाम और प्रदूषण से मुक्त करने के लिए किए जा रहे उपायों का भी जिक्र किया. विपक्षी दलों के नेताओं के बीच अपनी लोकप्रियता के बारे में गडकरी ने कहा कि कोई भी सीएम मेरे पास आता है, तो मैं यह नहीं देखता कि वो किसी पार्टी का है. मैं अपने अफसरों को आदेश देता हूं कि जितनी हो सके मदद करो. 'डोंट ब्रेक द लॉ, बेंड द लॉ'.

Advertisement

टोल सिस्टम को पूरी तरह हटाए जाने के एक सवाल पर गडकरी ने कहा कि इसे लेकर कई तरह की कल्पनाएं थीं. मेरे मंत्रालय का 10 हजार करोड़ रुपये टोल संग्रह का है. अगर मैं टोल कैंसिल कर दूंगा तो कुछ नहीं हो पाएगा. अगर आपको अच्छी सुविधा चाहिए तो आपको इसके लिए कुछ चुकाना जरूर पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement