महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद स्पिन गेंदबाजों के कमाल के बूते शुक्रवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 126 रन से पराजित कर दिया.
देखें रोमांचक क्रिकेट मैच की तस्वीरें
भारत के 7 विकेट पर 300 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 36.1 ओवर में 174 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की ओर से एलिस्टर कुक ने 60 और जोनाथन ट्रॉट ने 26 रन बनाए.
वनडे क्रिकेट में सुरेश रैना के 3000 रन
इंग्लिश टीम को सात रन के कुल योग पर पहला झटका लगा था. भारत के स्ट्राइक गेंदबाज प्रवीण ने सलामी बल्लेबाज कीसवेटर (7) को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया.पीटरसन 19 रन के निजी योग पर रन आउट हुए. उन्हें रविचंद्रन आश्विन ने सीधे थ्रो पर विदा किया.
कप्तान एलिस्टर कुक ने 63 गेंदों में सात चौके की मदद से 60 रन बनाए. जडेजा की गेंद वह विनय कुमार के हाथों लपके गए. जोनाथन ट्रॉट 42 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें जडेजा ने बोल्ड कर दिया. कुक और ट्रॉट के बीच तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई.
इंग्लैंड श्रृंखला युवाओं के लिये अच्छा मौका: द्रविड़
इंग्लैंड का चौथा विकेट ट्रॉट के रूप में 120 रन के कुल योग पर गिरा और इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों का पतझड़ शुरू हो गया और कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई.
रवि बोपारा (8), बेयर्सटो (3), टिम ब्रेसनन (4), ग्रीम स्वान (8), समित पटेल (16) और डेर्नबैक (2) सस्ते में आउट हुए. स्टीवन फिन 18 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और आर. आश्विन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. उमेश यादव को दो और प्रवीण को एक सफलता मिली.
तस्वीरों में इंग्लैंड के खिलाफ धोनी-रैना का धमाल
इससे पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 87) और सुरेश रैना (61) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को जारी पहले एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 301 रनों की चुनौती रखी.
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों की समाप्ति तक सात विकेट पर 300 रन बनाए. इसमें गौतम गंभीर के 32, विराट कोहली के 37 और रवींद्र जडेजा के 27 रन भी शामिल हैं.
आजतक पर टीम इंडिया का सेलेक्शन | LIVE अपडेट
कप्तान धौनी ने 70 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के लगाए जबकि रैना ने 55 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के जड़े. इस मैच में अपने करियर का 3000 रन पूरे करने वाले रैना ने कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 44 और कप्तान के साथ पांचवें विकेट के लिए 72 रन जोड़े.
वर्ष 2005 में दाम्बुला में पहला एकदिवसीय मैच खेलने वाले रैना से पहले 16 भारतीय बल्लेबाज एकदिवसीय मैचों में 3000 या उससे अधिक रन बना चुके हैं. इनमें सबसे पहला स्थान सचिन तेंदुलकर का है, जिनके नाम 18111 रनों का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है.
मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें
पार्थिव पटेल (9) के सस्ते में आउट होने के बाद विकेट पर आए कोहली ने इससे पहले आजिंक्य रहाणे (15) के साथ दूसरे विकेट के लिए 35रनों की साझेदारी निभाई. कोहली की पारी इतनी सूझबूझभरी रही कि उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया लेकिन एक भी चौका नहीं लगा सके.
कोहली और गंभीर के बीच तीसरे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी हुई. गंभीर ने 33 गेंदों पर चार चौके लगाए. मैच की सबसे उपयोगी साझेदारी जडेजा और कप्तान धोनी के बीच छठे विकेट के लिए 65 रनों की हुई.
इन दोनों बल्लेबाजों ने मात्र 43 गेंदों पर इतने रन बटोरकर भारत को सम्मानजनक योग दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जडेजा अगर 260 रनों के कुल योग पर रन आउट नहीं हुए होते तो यह साझेदारी कमाल कर सकती थी. जडेजा ने 22 गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाया.
रहाणे का विकेट ग्रीम स्वान ने लिया जबकि 33 गेंदों पर चार चौके लगाने वाले गंभीर को जेड डर्नबैक ने अपनी धीमी गेंद पर पगबाधा आउट किया.
कोहली 123 रन के कुल योग पर समित पटेल की गेंद पर केविन पीटरसन के हाथों लपके गए. कोहली ने 63 गेंदों का सामना किया. कोहली और गंभीर ने तीसरे विकेट के लिए 27 रन जोड़े.
इससे पहले गंभीर ने रहाणे के साथ 35 रन जोड़े थे. कोहली और रैना के बीच चौथे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई. जडेजा के आउट होने के बाद कप्तान ने अपना आक्रामक रुख जारी रखा और रविचंद्रन आश्विन (8) के साथ सातवें विकेट के लिए 22 तथा प्रवीण कुमार (1) के साथ आठवें विकेट के लिए नाबाद 18 रन जोड़े. यह अलग बात है कि इस साझेदारी के 99 फीसदी रन धोनी के बल्ले से निकले.
टीमें:
भारत: पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे, गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना, एम.एस.धोनी, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, प्रवीण कुमार, उमेश यादव, विनय कुमार.
इंग्लैंड: केविन पीटरसन, ऐलस्टेअर कुक, रवि बोपारा, ग्रीम स्वान, स्टीवेन फिन, जोनाथन ट्रॉट, टिम ब्रेसनैन, समित पटेल, जेड डेरनबैच, जोनाथन बेयरस्टॉ, क्रेग कीसवेटर.