विश्व चैम्पियन भारत और ट्वेंटी20 चैम्पियन इंग्लैंड शुक्रवार से हैदराबाद में शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के साथ आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट टीम रैंकिंग में सुधार की जंग भी लड़ेंगे.
| चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
भारत फिलहाल पांचवें स्थान पर है और उसका इंग्लैंड से सिर्फ एक अंक कम है जो चौथे स्थान पर है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया इंग्लैंड में एकदिवसीय श्रृंखला में खराब प्रदर्शन की भरपाई करने उतरेगी.
दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया ने भी तीसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ भिड़ंत की पूरी तैयारी कर ली है. इन दोनों टीमों के बीच पहला वनडे अगले हफ्ते सेंचुरियन में खेला जाएगा. शीर्ष पांच टीमों में से चार के बीच मुकाबलों के कारण आईसीसी रैंकिंग के शीर्ष पर काफी उतार चढ़ाव देखा जा सकता है.
एकदिवसीय बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 15 में भारत के तीन खिलाड़ी मौजूद हैं जिसमें कप्तान धोनी छठे स्थान पर हैं और वह एक बार फिर नंबर एक रैंकिंग हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ने उतरेंगे. उन्होंने शीर्ष रैंकिंग पिछले साल अगस्त में श्रीलंका में त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद गंवा दी थी.
धोनी पांचवें स्थान पर चल रहे श्रीलंका के कुमार संगकारा से 13 अंक जबकि इंग्लैंड के जोनाथन ट्राट से 16 अंक पीछे हैं. अन्य भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली :नौवें:, गौतम गंभीर (14वें) और सुरेश रैना (30वें) भी अपनी रैंकिंग में सुधार के लक्ष्य के साथ उतरेंगे. पिछले महीने आईसीसी के वाषिर्क पुरस्कारों में साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीतने वाले ट्राट चौथे स्थान पर हैं. रैंकिंग के इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक का नंबर आता है जो 42वें स्थान पर हैं. केविन पीटरसन और इयान बेल क्रमश: 52वें और 55वें स्थान पर हैं.
जहीर खान, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा जैसे शीर्ष गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में गेंदबाजों की रैंकिंग में प्रवीण कुमार 21वें स्थान के साथ भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं.
इंग्लैंड के ग्रीम स्वान शीर्ष पर अपनी जगह मजबूत करने के इरादे से उतरेंगे. इस आफ स्पिनर ने फिलहाल दूसरे नंबर पर चल रहे न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी पर 27 अंक की बढ़त बना रखी है.