इस साल गैजेट्स की दुनिया में कई नई तकनीक देखने को मिलीं. विंडोज 10 और एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो ने लोगों को नया यूजर इंटरफेस दिया, जबकि एप्पल के नए 3D टच फीचर ने लोगों को हैरान किया. इसके अलावा दूर दराज के लोगों तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए फेसबुक के अकिला ड्रोन का परीक्षण हुआ जबकि भारतीय मूल के एक शख्स ने वाईफाई से 100 गुना तेज लाईफाई का भी परीक्षण किया.
यह भी पढ़ें: 2015 के बेस्ट स्मार्टफोन फीचर्स..!
हम आपको 2015 की ऐसी ही कुछ नई तकनीक के बारे में बताते हैं जिन्होंने इस साल काफी सुर्खियां बटोरीं. इनमें से कई तकनीक पहले की हैं पर इस साल काफी चर्चित रहीं.

3D Touch
एप्पल ने अपने नए iPhone 6S में 3D टच फीचर दिया है जिसने दुनिया भर में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इस फीचर के तहत iPhone हल्के टच और फोर्स टच में फर्क कर सकेगा. इसे आप कंप्यूटर का राइट क्लिक जैसा समझ सकते हैं. डेस्कटॉप पर राइट क्लिक करने से एप्स खुलने की बजाय हमें कई तरह के ऑप्शन्स मिलते हैं, वैसे ही आईफोन पर एप को जोर से प्रेस करने पर आपको ऑप्शन्स दिखेंगे.
Windows 10
इस साल माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 आम लोगों के लिए जारी किया. कंपनी ने कुछ शर्तों के साथ इस ओएस को सभी कंप्यूटर में फ्री देने का भी ऐलान किया है. कंपनी का दावा है कि यह ओएस अबतक का सबसे तेजी से कंप्यूटर्स में अपग्रेड होने वाला ओएस बन गया है.
पहली बार माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए 'Windows 10' ओएस को Lumia 950 और 950XL स्मार्टफोन में दिया है. खबरों के मुताबिक जल्द ही चीनी कंपनी शाओमी भी Windows 10 ओएस वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.
Android 6.0 मार्शमैलो
गूगल ने इस साल सितंबर में एंड्रॉयड का नया वर्जन 6.0 लॉन्च किया है जिसमें बैट्री सेविंग के लिए डॉज मोड सहित इंप्रूव्ड एप परमिशन और एप लिंकिंग फीचर दिया गया है. कंपनी ने सबसे पहले इसे अपने दो नेक्सस में दिया. अब नए एंड्रॉयड का अपडेट दूसरे स्मार्टफोन के लिए भी जारी किया जा रहा है.
ड्यूल डिस्प्ले
LG ने अपना फ्लैगशिप V10 लॉन्च किया है जिसमें 2 स्क्रीन दी गई हैं. दूसरी स्क्रीन मेन डिस्प्ले के ऊपर होगी जो अलग काम करेगी. इसमें टाइम, डेट, मौसम की जानकारी और बैट्री से जुड़े नोटिफिकेशन दिखेंगे. इस स्क्रीन में एक 'Always On' मोड भी है जिसके जरिए वह स्क्रीन मुख्य डिस्प्ले बंद होने के बावजूद हमेशा ऑन रहेगी.
दिलचस्प बात यह है कि LG ने दावा किया है कि ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की वजह से मोबाइल की बैट्री लाइफ पर कोई असर नहीं होगा.
यूजर्स दूसरी स्क्रीन को अपने फेवरेट एप रखने के लिए भी यूज कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आप फेसबुक और व्हाट्सऐप ज्यादा यूज करते हैं तो दूसरी स्क्रीन पर इनके शॉर्टकट रख सकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट डिस्प्ले डॉक
माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Lumia 950XL और 950 लॉन्च किया है. इसके साथ कंपनी एक खास डॉक दे रही है जिसे Continuum फीचर का नाम दिया है. इस डॉक में एक्सटर्नल मोनिटर, माउस, कीबोर्ड और Lumia 950 या 950XL कनेक्ट करना है, जिसके बाद एक्सटर्नल मोनिटर को आप Windows 10 कंप्यूटर की तरह यूज कर सकते हैं.
इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ माउस या कीबोर्ड भी लगाया जा सकता है. इस फीचर की खासियत यह है कि आप मोबाइल और कंप्यूटर एक साथ यूज कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप अपने मोबाइल में वीडियो देख रहे हैं पर डॉक से जुड़े कंप्यूटर में आप इंटरनेट ब्राउज भी कर सकते हैं. कंपनी फिलहाल इसे मोबाइल के साथ फ्री दे रही है, पर बाद में इसे अलग से 5,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
लाईफाई
इस तकनीक में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए विजिबल लाइट कम्यूनिकेशन (VLC) का यूज किया गया है जिसके जरिए इसकी कनेक्टिविटी स्पीड लैब में 1Gbps दर्ज की गई है, जो आम वाईफाई से 100 गुना ज्यादा है.
पिछले दो सालों तक इस तकनीक पर कई वैज्ञानिक काम कर रहे थे. अब इस तकनीक को पहली बार टेस्टिंग लैब से बाहर प्रयोग किया है जहां इसकी कनेक्टिविटी स्पीड 1Gbps टेस्ट की गई. गौरतलब है कि ज्यादातर आम वाईफाई राउटर्स में 100Mbps की कनेक्टिविटी स्पीड होती है.
Aquila ड्रोन
फेसबुक ने अकीला परियोजना के नाम से एक विशालकाय ड्रोन नुमा सोलर एयरक्राफ्ट बनाया गया है, जिसकी मदद से दूरदराज के ग्रामीण इलाकों इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराया जा सकेगा. फेसबुक ने इस एयरक्राफ्ट को बनवाने में ब्रिटेन के मशहूर एयरोस्पेस वैज्ञानिकों की मदद ली है. इस एयरक्राफ्ट का आकार बोइंग 737 विमान के पंख के बराबर होगा.
यह एयरक्राफ्ट जमीन से 18 से 27 किलोमीटर की उंचाई पर लगातार 90 दिनों तक काम करेगा. इतनी उंचाई पर आम हवाई जहाज नहीं उड़ सकते. ज्यादा ऊंचाई की वजह से इस एयरक्राफ्ट पर मौसम का कोई असर नहीं पड़ेगा. यह एयरक्राफ्ट 10 गीगाबाइट्स प्रति सेकेंड की स्पीड से इंटरनेट प्रदान करने में सक्षम होगा.
वायरलेस पेनड्राइव
सैनडिस्क ने भारत में वायरलेस पेन ड्राइव SanDisk Connect लॉन्च किया है. इस पेनड्राइव की खासियत यह है कि इसके जरिए बड़े से बड़ा डेटा वायरलेस टेक्नॉलोजी यूज करके आसानी से ट्रांस्फर हो सकेगा. साथ ही इस पेनड्राइव को बिना कंप्यूटर में लगाए एचडी वीडियो और फिल्में भी देखी जा सकती हैं.
वहीं इस वायरलेस पेन ड्राइव को अगर आप चाहें तो आम पेन ड्राइव की तरह ही कंप्यूटर या लैपटॉप के यूएसबी पोर्ट से भी कनेक्ट कर सकते हैं. यानी अगर आपके सिस्टम में इन्बिल्ट वाईफाई नहीं है तो इसे आम पेनड्राइव जैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.

LG SmartThinQ Sensor
LG ने SmartThinQ सेंसर नाम की एक डिवाइस लाने का ऐलान किया है. इस डिवाइस के जरिए आप घर के सामान को दूर से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इस डिवाइस के साथ आपके मोबाइल फोन पर एक एप इंस्टॉल करना होगा जिससे आप कहीं से भी अपने घर के सामान को हैंडल कर सकेंगे.
कंपनी के मुताबिक, यह डिवाइस घर की किसी भी चीज के साथ कनेक्ट होकर उसके वाइबरेशन और तापमान को सेंस कर के एप के जरिए आपके फोन में जानकारी पहुंचा देगा.