दक्षिण अफ्रीका के 301 रनों की चुनौती के सामने मेहमान श्रीलंकाई टीम महज 43 रनों पर ढेर हो गए और दक्षिण अफ्रीका को दे दी बड़ी जीत.
श्रीलंकाई टीम की ओर से कुलसेकरा ने सबसे अधिक 19 रन बनाए. उसके दोनों सलामी बल्लेबाज उपुल थारंगा और तिलकरत्ने दिलशान खाता भी नहीं खोल सके.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से मर्नी मार्केल ने चार और तोत्सोबे ने तीन विकेट झटके. मार्केल को मैन ऑद मैच चुना गया.
इससे पहले सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के शानदार शतक और जाक कैलिस तथा एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों से दक्षिण अफ्रीका ने पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को जीत के लिये 302 रन का लक्ष्य दिया.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट पर 301 रन बनाये.
टीम ने हालांकि पहला विकेट ग्रीम स्मिथ के रूप में महज छह रन के स्कोर पर गंवा दिया. लेकिन इसके बाद कैलिस और अमला ने पारी को संभाला.
अमला ने 128 गेंद में आठ चौके की मदद से 112 रन बनाये जबकि कैलिस ने 80 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 72 रन की पारी खेली.
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज डिविलियर्स ने 40 गेंद में सात चौके की मदद से 52 रन की बेहतरीन पारी खेली. एलबी मोर्कल ने 25 रन का योगदान किया.
श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा ने 10 ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट चटकाये. नुआन कुलाशेखरा और अंजता मेंडिस ने एक एक विकेट प्राप्त किया.