scorecardresearch
 

SP में मुख्‍यमंत्री पद को लेकर विचार-मंथन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इतिहास रचने के बाद समाजवादी पार्टी यह तय करने वाली है कि अगली सरकार कैसी और कैसे बनेगी.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इतिहास रचने के बाद समाजवादी पार्टी अब यह तय कर रही है कि अगली सरकार कैसी और कैसे बनेगी.

समाजवादी पार्टी के संसदीय दल की बैठक हो रही है, जिसमें यह तय होगा कि कौन होगा उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री. नाम तय करने से पहले चुने गए नए विधायकों से भी पसंद पूछी जाएगी.

वैसे, इस मुद्दे पर तमाम अटकलों को खारिज करते हुए पार्टी के युवा नेता अखिलेश यादव ने यह साफ कर दिया है कि सीएम की रेस में वे नहीं हैं और मुलायम सिंह यादव ही गद्दी पर बैठेंगे.

औपचारिक रूप से नेता का चुनाव होने के बाद समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा भी पेश किया जाएगा. जाहिर है, इतनी बड़ी जीत के बाद यह सब औपचारिकता भर ही है.

मंगलवार को आए नतीजों में समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा 225 सीटों पर कामयाबी मिली है. बहुजन समाज पार्टी को 79 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. बीजेपी को 47 सीटें, कांग्रेस के गठबंधन को 37 सीटें और अन्य के खाते में 15 सीटें गई हैं.

Advertisement

जाहिर है कि समाजवादी पार्टी को जो जीत मिली है, उसके बारे में खुद पार्टी के नेताओं को भी उम्मीद नहीं रही होगी. लेकिन आज का सच बस इतना है कि यूपी लाल टोपी वालों की हो गया.

Advertisement
Advertisement