आज उत्तर प्रदेश में एक ही नाम गूंज रहा है, और वो है लाल टोपी वाला युवराज. अखिलेश यादव कह लीजिए या 'भइया जी' ने यूपी सियासत की काया पलट कर रख दी है. वहीं पंजाब में जनता के फैसले ने खूब चौंकाया, कांग्रेस खेमे में मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा गरम थी. लेकिन नतीजे आए तो सबकुछ उलट-पलट गया. पंजाब की जनता ने दोबारा अकाली दल-बीजेपी गठबंधन को सत्ता सौंप दी.